5 Dariya News

जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना देश की आम जनता के लिए वरदान : कविता जैन

5 Dariya News

सोनीपत 23-Sep-2018

हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना देश की आम जनता के लिए वरदान बनकर आई है। इस योजना के बाद अब बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का हक हर गरीब आदमी के नजदीक पहुंच गया है। जैन आज सोनीपत में जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। कार्यक्रम में उन्होंने 10 लोगों को योजना के तहत बनाए गए कार्ड भी वितरित किए। जैन ने कहा कि चार साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने एक नए युग में प्रवेश किया था। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसी अनेक योजनाओं के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश में सामाजिक क्षेत्र में नई क्रांति पैदा करने का कार्य किया। इसके बाद देश के विकास के लिए एक के बाद एक नई योजनाएं शुरू की और उन्हें बेहतर ढंग से लागू कर आम आदमी को उनका फायदा पहुंचाया गया।श्रीमती जैन ने कहा कि आज स्वास्थ्य सबसे बड़ा विषय है। देश के करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन के लिए   बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक सपना है। अब इसी सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हकीकत में बदला और देश के सरकारी ही नहीं बल्कि प्राईवेट अस्पतालों की सुविधाएं गरीब आदमी के लिए खोल दी। 

कविता जैन ने कहा कि इस योजना के तहत जिला में शुरुआती चरण में 79 हजार 458 लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जिला के नागरिक अस्पताल सोनीपत, नागरिक अस्पताल गोहाना, भक्त फूलसिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां और 18 प्राईवेट अस्पतालों में शुरू किया गया है। इनमें सिग्नस जेके हिंदू अस्पताल, रामा अस्पताल, आर्य आई अस्पताल, नेस्ट अस्पताल, अरिस्टो अस्पताल एंड ट्रामा केयर, हरियाणा मल्टीस्पेशिलियटी अस्पताल, दहिया आई अस्पताल, कलावती आनंद अस्पताल, आईक्यू विजन प्राईवेट लिमिटेड, कृष्णावती अस्पताल, हांडा अस्पताल व हार्ट केयर सेंटर, महाराजा अग्रसेन अस्पताल, सीता अस्पताल, एसडीएच अस्पताल, चौहान अस्पताल, मूलचंद जैन अस्पताल, वरदान जैन अस्पताल शामिल हैं।कार्यक्रम में सोनीपत के उपायुक्त विनय सिंह ने कहा कि यह योजना आम आदमी को उसके बेहतर स्वास्थ्य का अधिकार है। अब कोई भी व्यक्ति बेहतर इलाज के अभाव में नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला के 18 अस्पतालों के बाद इस योजना के तहत धीरे-धीरे अन्य अस्पतालों को भी जोड़ा जाएगा। योजना के तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये का बीमा प्रति वर्ष प्रति परिवार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में परिवार को पैसे देने की जरूरत नहीं है। योजना का  लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।