5 Dariya News

पंजाब टैक्रीकल एजुकेशन समिट में राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं की क्षमताओं और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगा-मित्तल

टैक्रीकल एजुकेशन एंड स्किल डिवैलपमैंट समिट 8 फरवरी को

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 03-Feb-2014

राज्य में हुनरमंद श्रमिकों की उपलब्धता को बढ़ाने के मध्यनजर राज्य के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 8 फरवरी को मोैहाली के इंडोर स्पोर्टस कम्पलेक्स में टैक्रीकल एजुकेशन एंड स्किल डिवैलपमैंट समिट करवाई जा रही है।इस संबधी यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मदन मोहन मित्तल ने बताया कि समिट दौरान विभाग द्वारा राज्य में तकनीकी शिक्षा को उत्साहित करने के लिए किये गये प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य में स्थित तकनीकी शिक्षा संस्थानों द्वारा अपनी क्षमताओं और उपलब्धिया भी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंजाब को विश्व स्तर पर उच्च शिक्षा में अग्रणीय राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ताकि दूसरे राज्यों और देशों के विद्यार्थियों को यहां पढ़ाई करने के लिए आकर्षित किया जा सकें।

इसी दौरान ही पीटीयू के उपकुलपति डा. रजनीश अरोड़ा ने कहा कि पंजाब विश्व स्तर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय क्षेत्र के तौर पर उभर रहा है जिसको टैक्रीकल एजुकेशन समिट और भी उत्साहित करेगी। उन्होने कहा कि राज्य में गुणात्मक तकनीकी विश्व विद्यालय होने के साथ साथ राज्य द्वारा तकनीकी शिक्षा संस्थानों को औद्योगिक यूनिटों से जोड़ा जा रहा हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों की पलेसमैंट पर भी अधिक तौर दिया जा रहा है।समिट का उदघाटन पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल करेगें। उदघाटनी समारोह में पीटीयू से मान्यता प्राप्त कालेजों और राज्य की दूसरी तकनीकी शिक्षा संस्थानों के प्रमुख व्यक्ति एवं विद्यार्थी भाग लेगें। इनके बाद तकनीकी शिक्षा की चुनौतियों और अवसरों संबधी विस्तृत सत्र होगें।समिट में यूजीसी,आल इंडिया टैक्रीकल एजुकेशन कौसिंल,नेशनल स्किल डिवैलपमैंट,सीआई आई,पीएचडी चैम्बर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्री,फैडरेशन आफ इंडियन चैम्म्बरज कामर्स एंड इंडस्ट्री,नेशनल एसोसिएशन आफ साफट वेयर एंड सर्विसस कंपनीज,एसोसिएटिड चैम्बर आफ कार्मस एंड इंडस्ट्री आफ इंडिया और इंडस इंटरप्रेनिओरज को हिस्सा लेने के लिए नयौता दिया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा श्री ए आर तलवाड़,सचिव तकनीकी शिक्षा श्री राकेश वर्मा,निदेशक तकनीकी शिक्षा संस्था श्री बी पुरूर्षाथा, चांसलर चंडीगढ यूनिवर्सिटी श्री सतनाम सिंह संधू, चेयरमैन दोआबा ग्रुप श्री मनजीत सिंह ,चेयरमैन आर्यन ग्रुप आफ कालेजिज और कनवीनर पूटीयां श्री अंशू कटारिया और रियात और बाहरा ग्रुप के चेयरमैन श्री गुरविंदर बाहरा शामिल थे।