5 Dariya News

श्री हिन्दू तख़्त ने गगरेट के इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर से की प्रदेश के पहले स्थाई लंगर की शुरुआत

लंगर का शुभारम्भ जगतगुरु पंचानंद गिरी,विधायक बलबीर चौधरी,एसपी विनोद कुमार व हिन्दू तख़्त प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने किया

5 Dariya News

ऊना (गगरेट) 22-Sep-2018

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट में स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में आज दोपहर व रात को स्थाई तौर पर लंगर की शुरुआत जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश एवं माता कामाख्या देवी असम व श्रीकाली माता मंदिर पटियाला के पीठाधीश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज द्वारा की गई। हनुमान मंदिर में लंगर का शुभारम्भ चिंतपुर्णी के विधायक बलबीर चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने किया व लंगर की शुरुआत से पहले हवन का आयोजन भी किया गया जिसमे आये हुए अतिथियों ने आहुति डाली।इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में जगतगुरु पंचानंद गिरी की शिष्य चिंत गिरी जो की पिछले 43 दिन से एक पैर पर खड़ी तपस्या पर थी आज उनका संकल्प भी सम्पन्न हुआ जिसके बाद स्थाई लंगर की शुरुआत की गई ।इस अवसर पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर व श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जगतगुरु पंचानंद गिरी ने कहा की इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में हिमाचल का यह पहला भंडारा होगा जो दो समय चलेगा। गिरी ने कहा इसी तर्ज पर देश के अन्य राज्यों में भी स्थाई लंगर लगवाने के लिए श्री हिन्दू तख़्त प्रयासरत है। पंचानंद गिरी ने कहा अन्नदान सबसे बड़ा दान है और परमात्मा भी इस दान से खुश होते है और अपना भरपूर आशीर्वाद देते है और इससे मन को शांति मिलती है और सुख की प्राप्ति होती है। गिरी ने कहा पंजाब के पटियाला में स्थाई भंडारा पिछले 35 साल से चल रहा है और अब हिमाचल जो देवभूमि है इस धरती पर स्थाई लंगर शुरू किया गया है। गिरी ने हिमाचल सरकार द्वारा लंगर में दिए गए योगदान के लिए भी सरकार का आभार जताया।

लंगर के शुभारम्भ करने विशेष तौर पर माता चिंतपुर्णी के विधायक बलबीर चौधरी ने सम्बोधित करते हुए हिमाचल में पहले लंगर की शुरुआत करने वाले जगतगुरु पंचानंद गिरी का धन्यवाद किया और उनकी सराहना की जो सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए उन्होंने कदम उठाया। चौधरी ने कहा हिमाचल सरकार ऐसे धार्मिक कार्यों में सदैव पंचानंद गिरी व श्री हिन्दू तख्त के साथ है और हमेशा अपना योगदान देती रहेगी वही ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने भी जगतगुरु पंचानंद गिरी का स्थाई लंगर की शुरुआत पर उनका तहदिल से आभार जताया और पुलिस अधीक्षक ने कंजक पूजन भी किया। श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पंचानंद गिरी का सनातन धर्म को मजबूत करने का यह महत्वपूर्ण कदम है और जल्द ही महामंडलेश्वर के प्रयासों से अन्य राज्यों में भी हिन्दू तख़्त स्थाई लंगर की शुरुआत करेगा। इस दौरान जगतगुरु पंचानंद गिरी,विधायक बलबीर चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार,वीरेश शांडिल्य ने श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया। इस अवसर पर स्वतंत्र पासी,राजेश केहर,अशोक तिवारी,मनोज सुन्द्रियाल,ललित मोहन पाण्डेय,दीपक शांडिल्य,प्रवेश सैनी,विनती गिरी,मदान गिरी,जयदीप नन्नी,शिव भारद्वाज,सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे।