5 Dariya News

सेवा संकल्प दिवस और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत मानवीय सेवा के लिए उठाई शपथ

मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत अपना इर्द गिर्द साफ़ रखने के लिए लोगों को किया प्रेरित

5 Dariya News

कीरतपुर साहिब 20-Sep-2018

नेशनल हैल्थ मिशन और पंजाब सरकार के हुक्मों की पालना करते हुए पी.ऐच.सी कीरतपुर साहिब के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. पवन कुमार की योग्य अगुवायी में आज भाई घनईआ जी की बरसी मनाते हुए आज का दिन सेवा संकल्प दिवस और स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत समूह स्टाफ ने अलग - अलग सेहत संसथाओं और आम जनता को सेहत सुविधाएं प्रदान करने और अपने आस पास साफ़ सफ़ाई रखने के लिए बैठकें आयोजित करके और जनतक संदेश दे कर मनाया गया।इस मौके पर डा. पवन कुमार ने कहा कि भाई घनईआ जी मानवीय सेवा और बलिदान के लिए जाने जाते हैं। इस मौके पर उन की याद में लोगों अंदर सेवा और बलिदान का जज़्बा जगाने के लिए पंजाब सरकार का यह प्रयास है जिस में सभी कर्मचारी साथियों को अधिक से अधिक बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और आम और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।मिशन तंदरुस्त पंजाब की चल रही मुहिम अधीन उन्हों ने मौजूदा पैरामेडिकल और अस्पताल में आए मरीजों को अपने आस -पास सफ़ाई रखने के लिए शपथ उठवाई और सरकार के इस उपराले की श्लाघा करते हुए लोगों को स्वच्छ्ता के लिए जागरूक होने के लिए कहा।इस अवसर पर पी.ऐच.सी. कीरतपुर साहिब के बी.ई.ई हेमंत कुमार, ऐल.ऐच.वी तरसेम कौर, ऐस.आई सिकंदर सिंह, ज्योति, हरजीत कौर, कुलविन्दर सिंह और आशा वर्कर सुनीता और सुमन आदि भी उपस्थित थे।