5 Dariya News

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति व किम जोंग के बीच सैन्य समझौता

5 Dariya News

प्योंगयांग 19-Sep-2018

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तरी कोरियाई नेता किम जोंग उन ने बुधवार को अपनी शिखर वार्ता के अंत में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। उत्तर कोरिया के सरकारी गेस्टहाउस पेखेवावोन में आयोजित समारोह के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए जिसका सियोल में सीधा प्रसारण किया गया। समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने बताया कि नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित समझौते का विवरण अभी उपलब्ध नहीं है। मून के शीर्ष प्रेस सचिव यून युंग-चान ने पहले कहा था कि दोनों नेता मंगलवार को शुरू हुए तीसरे द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के नतीजे घोषित करने के लिए संयुक्त प्रेस सम्मेलन आयोजित करेंगे। दोनों देशों ने एक नए सैन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जिसे व्यापक रूप से दोनों कोरियाई लोगों के बीच तनाव को कम करने के उद्देश्य के लिए उठाया गया कदम माना जा रहा है। देशों के रक्षा प्रमुखों द्वारा हस्ताक्षरित सैन्य समझौते की जानकारी भी अभी नहीं दी गई है।