5 Dariya News

कँवर संधू से नाराज हल्का खरड़ के सेंकडों नौजवानो ने 'आप छोड शिअद का दामन थामा

आप का नौजवानो आप की अंदरूनी लड़ाई से दुखी : रंजीत गिल

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली 16-Sep-2018

आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब सीवाईवाईएसएस जोन विंग के प्रधान दीपक शर्मा (दीपू) ने सेंकडों नौजवानों के साथ आज आम आदमी पार्टी को छोड  शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया । इस सवंधी आज शहर की पुरानी अनाज मंडी में एक कार्यक्रम करवाया गया।  इस कार्यक्रम में हल्का खरड़ इंचार्ज स.रंजीत सिंह गिल,एसजीपीसी सदस्य अजमेर सिंह खेडा,चौधरी अर्जन सिंह कांसल विशेष तोर पर हाजिर हुए। इस मौके बोलते हुए दीपू कुराली ने कहा कि जब से कँवर संधू विधायक बने है अपनी ही अकड में फिरते रहते है न ही किसी का काम करवाते है न  ही किसी से मिलते है। दीपू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे पार्टी बन चुकी है जिस में हर वालंटियर अपने आप को मुख्यमंत्री  समझता है और 'आप के बडे लीडर अपने लीडरों की ही टांग खींचने में व्यस्त रहते ह। दीपू ने कहा कि हल्का खरड़ में 'आप के ही कई नेता अपने काम करवाने के लिए शिअद हल्का खरड़ इंचार्ज रंजीत सिंह गिल के पास रोजाना जाते है और  स.गिल बिना भेदभाव के हर वयक्ति के काम करवाते है । इन्हे कहा कि जब काम शिअद नेता से करवाना है तो उनके साथ जुडना ही बेहतर विकल्प है । इस मौके स. रंजीत सिंह गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब के नौजवानो को सिर्फ वोट बैंक के लिए प्रयोग किया है वोट लेने के बाद नौजवान अपने आप को ठगा ठगा महसूस कर रहे है । 

स. गिल ने कहा कि कँवर संधू को वोट कर हल्का खरड़ के वोटरों ने हल्के को 10  साल पीछे धकेल दिया है और संधू खुद हलके में दिखाए नहीं देते और अब अपना दल बनाने के चककर में ढींगे पंजाब के भले की करते है। स.गिल ने कँवर संधू से कहा कि जो मेनिफेस्टो 'आप ने हल्के के लिए जारी किया था उस में से एक तो वादा पूरा कर दो । स.गिल ने कहा कि आम आदमी पार्टी का नौजवान आम आदमी पार्टी से ही दुखी है। इस मौके स.अजमेर सिंह खेडा ने कांग्रेस के खिलाफ भडांस निकालते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठे वादे कर सत्ता हासिल की है अब लोग कांग्रेस को सबक सीखने के लिए तैयार बैठे है। जिसका परिणाम जिला परिषद व् पंचायती चुनाव में ही दिख जायेगा। दीपू कुराली के साथ शिअद में जुड नौजवानो का स्वागत करते हुए इन्होने कहा कि सभी नौजवानो को उनके बनते हक दिए जायेंगे। इस  मौके पर नगर कौंसिल प्रधान कृष्णा देवी,उप प्रधान गुरचरण राणा,पार्षद राजदीप दीप,पार्षद गौरव गुप्ता,पार्षद लखबीर सिंह,सरबजीत सिंह  कादीमाजरा,सरपंच हरदीप सिंह,रणधीर सिंह धीरा,प्रिंस शर्मा,मास्टर भारत भूषण,दलविंदर सिंह किशनपुरा,पलींदार सिंह बाठ,मैडम सुरिंदर कौर शेरगिल,मैडम रिंकू वर्मा शहरी प्रधान,पार्षद कुलवंत कौर पाब्ला,अरविंदर सिंह राजी,जसमिंदर सिंह पडियाला आदि सेंकडो अकाली वर्कर हाजिर थे।