5 Dariya News

फिलीपींस में तूफान ‘मैंगखुट’ की दस्तक, 3 मरे

5 Dariya News

मनीला (फिलीपींस) 15-Sep-2018

फिलीपींस में शनिवार को तूफान ‘मैंगखुट’ ने दस्तक दे दी। तूफान के साथ तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। तूफान के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ‘फिलीपींस नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्सन एंड मैनेजमेंट काउंसिल’ (एनडीआरआरएमसी) ने कहा कि दो आपात बचाव कर्मियों की लुजोन द्वीप के प्रशासनिक क्षेत्र कॉर्डिलेरा में भूस्खलन की चपेट में आकर मौत हो गई और एक अन्य लड़की की मेट्रो मनीला में मारिकिना नदी में डूबने से मौत हो गई। ‘मैंगखुट’ ने कागायान प्रांत में देर रात करीब 1.40 बजे (स्थानीय समयानुसार) 325 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ दस्तक दी। तूफान के केंद्र के फिलीपींस से गुजरने के बाद मैंगखुट की हवा की रफ्तार कुछ धीमी हुई, लेकिन 215 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार की हवा के साथ यह शक्तिशाली बना रहा।

लुजोन में कहर बरपाने के बाद तूफान पश्चिम में दक्षिण चीन सागर की ओर बढ़ते हुए हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ गया। फिलीपींस के टुग्वेगाराव शहर में लगभग सभी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। सीएनएन के अनुसार, टुग्वेगाराव हवाईअड्डे को भी नुकसान पहुंचा है। फिलीपींस न्यूज एजेंसी (पीएनए) ने रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेन्जना के हवाले से कहा कि फिलीपींस की सेना ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए दो सी-130 विमान और 10 हेलीकॉप्टर कागायान प्रांत भेजा है। इससे पहले एनडीआरआरएमसी ने बताया था कि तूफान के अनुमानित मार्ग 125 किलोमीटर के दायरे में करीब 52 लाख लोग हैं। जारी की गई चेतावनी के बीच हजारों लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया। तूफान के प्रभाव को राजधानी मनीला में भी महसूस किया गया। हांगकांग में अधिकारियों ने तूफान के मद्देनजर लोगों से अपने घरों के अंदर बने रहने के लिए कहा है।