5 Dariya News

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-Sep-2018

चितकारा इंटरनेशनल स्कूल को चंडीगढ़ जिला स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया।  'स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय' (एसबीएसवी) पहल के तहत भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा करवाए गए सर्वेक्षण में चंडीगढ़ के जिला स्तर पर स्कूलों को बच्चों के व्यवहार और स्कूल में सुरक्षित और उचित स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए आँका गया था। आज चंडीगढ़ में आयोजित हुए एक भव्य समारोह में सांसद माननीय श्रीमती किरण खेर ने चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती नियति चितकारा को यह पुरस्कार दिया । इस मौके पर चंडीगढ़ के उपायुक्त अजीत बालाजी जोशी, आईएएस, भी उपस्थित थे ।चितकारा स्कूल को शौचालय की उप श्रेणी में 5 स्टार रेटिंग के साथ 100% स्कोर मिला और स्कूल में साफ़ सफाई, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और अन्य संचालन व्यवस्थाओं के लिए स्कूल की सराहना भी की गई। अपने परिसर में स्वच्छता को व्यापक रूप से बढ़ावा देने की सोच को यह पुरस्कार चिह्नित करता है।इस मौके पर चितकारा इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ श्रीमती नियति चितकारा नें स्कूल को साफ रखने में उनकी पर्याप्त भागीदारी के लिए स्कूल के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों की सराहना की और कहा की स्वच्छता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए चितकारा स्कूल  लगातार कार्य करता रहेगा ।