5 Dariya News

कश्मीर में 4 आतंकवादी ढेर

5 Dariya News

सोपोर 13-Sep-2018

जम्मू एवं कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में गुरुवार को चार आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से दो सोपोर के अरमपोर इलाके में मारे गए। पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों सहित सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुबह इलाके को घेर लिया। पुलिस ने कहा, “घेराबंदी सख्त होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।” जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल अरविंद भाटिया ने कहा कि रियासी जिले में एक अभियान में दो और आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने राज्य में हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ की थी। माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के पास ककरियाल गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक सहित आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

मृत आतकंवादियों में वे तीन आतंकवादी भी शामिल हैं, जिन्होंने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर एक सीआरपीएफ जवान और फॉरेस्ट गार्ड पर फायरिंग की थी। झज्जर के घने जंगलों में और आसपास के इलाकों में आतंकवादियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने ड्रोन, हेलीकॉप्टर और अन्य निगरानी गैजेट का इस्तेमाल किया। आतंकवादियों पर हमला करने से पहले ग्रामीणों से इलाके को खाली करवा दिया गया। इससे पहले एक ग्रामीण ने बताया था कि रात 10 बजे के आसपास तीन हथियारबंद आतंकवादी खाने-पीने की चीजों का थैला लिए उसके घर में घुस गए, अपने कपड़े बदले, बिस्किट खाने और पानी पीने के बाद वहां से चले गए। नगरोटा-झज्जर कोटली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन बंद कर दिया गया है। इलाके के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिए गए ट्रक चालक और सहायक के पास से एक एके-47 राइफल और तीन मैगजीन बरामद किए थे।