5 Dariya News

हिसार के गोविन्दगढ़ बाज़ार इलाके में बुंगे इंडिया ने व्यापारियों के साथ चलाया स्वछता अभियान

5 Dariya News

हिसार 08-Sep-2018

हिसार शहर के शहीद भगत सिंह चौक और गोविन्दगढ़ बाज़ार इलाके में आज बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया गया। आज की गयी इस पहल का श्रेय हिसार शहर की वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के सदस्यों और इस बाज़ार के किरयाना व्यपारियों को जाता है जिन्होंने गगन रिफाइंड कुकिंग आयल और गगन वनस्पति घी के निर्माता कंपनी बुंगे इंडिया के साथ मिल कर इस सफाई अभियान का आयोजन किया । इस अवसर पर बुंगे इंडिया के एरिया सेल्स मैनेजर विक्रम सिंह और उनकी टीम के सभी सदस्य, हिसार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जिंदल और एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकाऱी और बुंगे इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर मैसर्ज जिंदल सेल्स कारपोरेशन से मनोज जिंदल भी मौजूद थे।इस अवसर पर बोलते हुए बुंगे इंडिया के मार्केटिंग हेड , डॉ प्रशांत मोहन, ने कहा कि कंपनी ने अपने सी.एस.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत पहले भी अपने कर्मचारियों, डीलरों, वितरकों और सी.एस.आर पार्टनर्स के साथ इस मिशन में अपना सामाजिक योगदान बढ़ाते हुए पानीपत, अंबाला शहर, यमुनानगर, अम्बाला छावनी, चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला और राजपुरा जैसी जगहों पर अनाज मंडी / थोक बाजार क्षेत्रों में इस तरह की पहल कर चुकी है।

बुंगे इंडिया के जनरल मेनेजर उपेन्द्र ओझा ने बताया की बुंगे इंडिया भविष्य में भी विभिन्न शहरों में बाजार के व्यापारी संगठनों के साथ मिलकर के इसी तरह की गतिविधियों को जारी रखेगी । उन्होंने कहा की स्वच्छ भारत अभियान देशभक्ति से प्रेरित है, लिहाजा सभी लोगों को इसमें अपनी सहभागिता बढ़चढ़ कर सुनिश्चित करनी चाहिए। यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल कर ले तो केवल किसी शहर, बल्कि जिला, प्रदेश, देश को आसानी से स्वच्छ बनाया जा सकेगा।साफ सफाई का महत्व उसके लाभ के संदर्भ में १०० से अधिक एकत्रित सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। सब ने मार्किट को साफ़ व् स्वच्छ रखने की शपथ ली और उसके बाद सभी ने मिलकर श्रमदान किया । कचरे की ३० से अधिक रेहडिया को एकत्रित कर उचित स्थान पर फेंका गया । यह भी तेह किया गया की इस इलाके मे समय समय पर स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा और इस प्रकार के कार्यक्रमों का भी नियमित आयोजन किया जायेगा ।