5 Dariya News

घंगोट स्कूल में आगामी सत्र से आरंभ होंगी विज्ञान, वाणिज्य की कक्षाएं : लखनपाल

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 02-Feb-2014

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंगोट में आगामी सत्र से विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की कक्षाएं आरंभ की जाएंगी ताकि विद्यार्थियों को घर द्वार पर ही शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घंगोट के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दी। इससे पहले घंगोट में पंचायत भवन में एक लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त कमरे का लोकार्पण भी किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ति के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। सरकार माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि घंगोट पंचायत में चरणबद्व तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों की मरम्मत का कार्य गर्मियों में आरंभ कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की बेहतर की सुविधा मिल सके।  इससे पूर्व स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद वर्मा  ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल एवं जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी कौर ने भी अपने विचार व्यक्त किए गए।  इस मौंके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर समा बांधा। मुख्यातिथि ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए 11 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अतिरिक्त खेल मैदान के निर्माण के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्न्हिोत्री, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, जिला परिषद सदस्य अरविंद रानी कौर, महासचिव कमल पठानिया, अमी चंद, पंचायत प्रधान मीरा देवी, कैप्टन चौकस राम, बीडीसी सदस्य सत्तीश बन्याल, पंचायत प्रधान बल्ह बिहाल कृष्ण चंद, पंचायत प्रधान संजय, रिटायर्ड प्रिंसिपल वीपी अज्न्हिोत्री सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।