5 Dariya News

हिमालयन क्वीन और बठिंडा एक्सप्रेस को सांसद ने हरी झंडी दी,लोगों मे खुशी का माहौल

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक प्रवीण)

घरौण्डा 02-Feb-2014

रेलवे स्टेशन गत सुबह हिमालयन क्वीन गाड़ी का ठहराव होने से लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और लोगो ने गाड़ी को फूलों से लाद दिया।सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने गाड़ी का हरी झंडी देकर रवाना किया। परमार्थ सेवा सदन सामाजिक संस्था, दैनिक रेल यात्रियों ने सांसद का आभार व्यक्त किया और पैसेंजर गाड़ियों के ठहराव की मांग की। इस मौके पर लड्डू बांटे गए।? शनिवार को सुबह हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस गाड़ी का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था।ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 20 मिनट देरी से पहुंची और बठिंडा एक्सप्रेस लगभग पांच घंटे देरी से पहुंची। बता दें कि एक फरवरी से घरौंडा रेलवे स्टेशन पर हिमालयन क्वीन के साथ बठिंडा एक्सप्रेेस का भी पहला ठहराव था। ट्रेनों के लेट होने के बावजूद भी लोग पूरा दिन दोनों गाड़ियों का बेसब्री से इंतजार करते रहे। गाड़ी के स्टेशन पर ब्रेक लगते ही लोग गाड़ी की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने सांसद डा. अरविंद शर्मा, एक्सप्रेस गाड़ी व उसके ड्राइवर का फूलों के साथ स्वागत किया। सांसद दोनों ट्रेनों को हरी झंडी देकर घरौंडा स्टेशन से रवाना किया। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दोनों एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव होने से चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी और दोनों गाड़ियां का अप-डाउन ठहराव होगा। वहीं, रेलवे अंडरपास पुल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। 

अंडरपुल बनने से लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों का शहर में आवागमन करने के लिए लाभ मिलेगा। परमार्थ सेवा सदन के प्रधान नरेंद्र शर्मा ने कहा कि दोनों ट्रेनों का ठहराव केवल छह महीने के लिए ट्रायल पर है। इनको नियमित कराने के लिए अधिक से अधिक टिकट खरीदनी होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गाड़ियों के ठहराव के लिए संस्था का सहयोग दें और लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था की और से अभियान भी चलाया जाएगा। मौके पर परमार्थ सेवा सदन संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व दीपक भाटिया ने सांसद डा. अरविंद शर्मा व रेलवे बोर्ड समिति के सदस्य सतिंद्र गांधी को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। सदन द्वारा उचांहार गाडी व सवारी गाडी को आगे बढाने की मांग को भी रखा गया। साथ ही स्टेडियम की मांग भी रखी गई। दूसरी तरफ लोगों से हुई बातचीत मे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक सराहनीय कदम बताया। वर्षों से क्षेत्र की जनता गाड़ियों के ठहराव की मांग रखती रही है। समाज कल्याण क्लब के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने कहा कि देर आए दुरूस्त आए। अब लोगों को यहां से टिकटों की ज्यादा से ज्यादा बिक्री करवानी होगी ताकी इन गाडियों के ठहराव स्थाई हो सकें। दूसरी तरफ उत्तर रेलवे डेली पैंसेंन्जर वैलफैयर एसोसिएशन ने भी सांसद का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कौशिक,कांग्रेस नेता सोहनलाल गुप्ता, विरेंद्र सिंह राठौर, कै0 राममेहर कौशिक, रामनिवास, राजीव सेन, नरेंद्र शर्मा फुरलक, राकेश सेन, ओमप्रकाश पुलानी, कुलमीत ठाकुर, विक्रमजीत चौहान, हंसराज, रामेश्वर दास धीमान, कप्तान, प्रवीण पाल, दीवान सैनी, रविंद्र कुमार, सुशील कुमार, नरेंद्र देव, कप्तान भाटिया, रविन्द्र व सुशील के इलावा भारी संख्या मे यात्री मौजूद रहे।