5 Dariya News

जिला परिषद और पंचायत समिति मतदान: नशे की तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद : एस.एस.पी. मनधीर सिंह

20 पेटियाँ शराब समेत एक और किया काबू , पिछले 10 दिनों में मानसा पुलिस ने दो नशा तस्करों को काबू करके 40 पेटियाँ नाजायज शाराब की निर्यात

5 Dariya News

मानसा 04-Sep-2018

आने वाली जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में किसी भी किस्म के पाबन्दीशुदा नशा , ख़ास तौर पर नाजायज शराब की तस्करी को रोकने के लिए मानसा पुलिस पूर्ण तौर पर मुस्तैद है। इन बातों का खुलासा करते हुए मानसा के एस.एस.पी. श्री. मनधीर सिंह ने आज प्रैस को जारी एक बयान में बताया कि सोमवार को सी.आई.ए. स्टाफ ने एक और व्यक्ति को 20 पेटियाँ शराब समेत गाँव आलमपुर मंदरां से काबू किया है। इससे पहले 26 अगस्त को सी.आई.ए. स्टाफ ने एक शराब के तस्कर को सरदूलगढ़ में 20 पेटियाँ शराब की तस्करी करते पकड़ा था।  उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान लोगों को लुभाने के लिए आम तौर पर शराब का इस्तेमाल किया  जाता है जो कि ग़ैर कानूनी है। इसलिए यह यकीनी बनाने के लिए कि मतदान के दौरान किसी भी किस्म की शराब का इस्तेमाल न हो, पंजाब हरियाणा सरहद पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी को रोकने के लिए सरकार की तरफ से हर संभव यत्न किये जा रहे हैं। इस बारे और जानकारी साझा करते हुए सी.आई.ए. इंचार्ज श्री अंग्रेज सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोषी की पहचान कमलजीत सिंह निवासी गाँव खुड्डी कलाँ, जि़ला बरनाला के तौर पर हुई है। इसके पास से 20 पेटियाँ शराब और तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई एक ओपल कोरसा कार भी बरामद की गई है। इस केस के जांच अधिकारी हरभजन सिंह ने बताया कि बरामद की गई शराब हरियाणा मार्का माल्टा है और अपराधी को अदालत में पेश करके जुडीशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।