5 Dariya News

शी जिनपिंग ने अफ्रीका के लिए 60 अरब डॉलर की घोषणा की

5 Dariya News

बीजिंग 03-Sep-2018

चीन अफ्रीकी महाद्वीप को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 60 अरब डॉलर करने जा रहा है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को यह घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन-अफ्रीका सहयोग फोरम के 2018 बीजिंग सम्मेलन में दिए गए शी के भाषण के हवाले से कहा कि यह वित्तीय मदद सरकारी सहायता के रूप में तथा वित्तीय संस्थानों और कंपनियों द्वारा किए गए निवेश और वित्त पोषण के रूप में प्रदान की जाएगी। इस वित्त पोषण के तहत 15 अरब डॉलर का अनुदान, ब्याज मुक्त कर्ज और रियायती कर्ज, 20 अरब डॉलर का कर्ज, विकास वित्तपोषण के लिए 10 अरब डॉलर की विशेष निधि की स्थापना और अफ्रीका से आयात को बढ़ावा देने के लिए 5 अरब डॉलर की विशेष निधि की स्थापना शामिल है। इसके अलावा चीनी कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अगले तीन सालों में अफ्रीका में कम से कम 10 अरब डॉलर का निवेश करें।