5 Dariya News

सत्यपाल मलिक ने जम्मू व कश्मीर में इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक लॉच करवाया

‘यह सुविधा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढावा देगी‘, इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण लोगों को सशक्त बनाना है-डॉ फारूक अब्दुल्ला

5 Dariya News

श्रीनगर 01-Sep-2018

देश के सबसे बडे बैकिंग नेटवर्क के हिस्से के रूप में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज शाम यहां एसकेआईसीसी में जेएंडके पोस्टल सर्कल द्वारा आयोजित एक प्रभावशाली समारोह में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) लॉच करवाया।पूर्व मुख्यमंत्री तथा सांसद डॉ फारूक अब्दुल्ला, राज्यपाल के सलाहकार बी बी व्यास, पूर्व मंत्री तथा विधायक आसिया नकाश, कश्मीर विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो तलत अहमद, स्कास्ट के उपकुलपति डॉ नजीर अहमद खान, आईएमपीए के महानिदेशक लोकेश दत्त झा, राज्यपाल के प्रमुख सचिव उमंग नरूला, जनजातिया मामलों के आयुक्त/सचिव आर के भगत, राजस्व आयुक्त/सचिव शाहिद इनायत उल्ला, मंडलायुक्त कश्मीर बसीर खान, जेएंडके बैंक लिः के चेयरमैन मुश्ताक अहमद, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के सचिव डॉ अब्दुल रशीद, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल जेएंडके सर्कल तथा पोस्टल विभाग के कर्मचारी, प्रमुख नागरिक और अन्य भागीदार इस अवसर पर उपस्थित थे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बैंकिंग नेटवर्क की सेवाओं को जॉच करने के साथ भारतीय डाक सेवाओं के समृद्ध इतिहास में चार चांद लग गये है। उन्होंने कहा कि  हर एक को विषेशकर समाज के सीमांत वर्गो को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृश्टिकोण है।उनहोंने कहा कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक बढेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग इस नेटवर्क से जुडेंगे तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठायेंगे।

राज्यपाल ने बताया कि जम्मू तथा कश्मीर में जम्मू, कठुआ, उधमपुर, राजोरी, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला तथा लेह में स्थित इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 8 शाखाएं होगी तथा ये सभी शाखाएं शीघ्र ही कार्य करना शुरू करेंगी। उन्होंने कहा कि देशभर में सभी 1.55 लाख डाक घर 31 दिसम्बर तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुडे होंगे।डॉ फारूक अब्दुल्ला ने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लॉच का स्वागत करते हुए कहा कि इस पहल से ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में सहायता होगी। उन्होंने कहा कि डाकघर अभी भी पूरे देश मे मूल्यवान सेवाएं प्रदान कर रहे है और ग्रामीण इलाकों में भी अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने इन भूमिगत वित्तीय संस्थानों को और मजबूत करने के लिए भारत सरकार की सराहना की।पोस्ट मास्टर जनरल जेएंडके ने आईपीपीबी की विषेशताओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईपीपीबी सेवाओं को सबसे सुरक्षित आधार पर सक्षम लेनदेन तथा दरवाजे तक बैंकिंग के साथ पेपरलेस बैंकिंग जैसी सेवाओं को कवंर करेंगा। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देष्य सभी लोगों को बैंकिंग चैनेल के दायरे में लाना है। पोस्ट मास्टर जनरल ने इस अवसर पर राज्यपाल तथा डॉ फारूक अब्दुल्ला को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।