5 Dariya News

खस्ताहाल सडक़ देख दुष्यंत ने अधिकारियों को मौके पर बुला लगाई लताड़

5 Dariya News

हिसार 24-Aug-2018

दिल्ली रोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 27-28 की सडक़ों और सिवरेज की खस्ताहालत देखकर सांसद दुष्यंत चौटाला दंग रह गए। उन्होंने मौके पर ही हुडा विभाग के आला अधिकारियों को बुलाया और गड्ढों में लुप्त हुई सडक़ दिखाई। सांसद ने विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। इतना ही नहीं दुष्यंत ने इस सारी स्थिति बारे हुडा मुख्यालय के आला अधिकारियों से मौके पर ही बात की और इस समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। दरअसल पिछले दिनों सांसद को व्यापारियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया की सडक़ें बहुत खराब हैं और बारिश के समय तो सडक़ें यहां तालाब का रूप ले लेती हैं। उद्यमियों को सांसद ने आश्वस्त किया था कि वह मौके पर आकर ही उनकी समस्याएं जानेंगे। इसी कड़ी में दुष्यंत चौटाला इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 27-28 में व्यापारियों के पास पहुंच गए। व्यापारियों ने सांसद को बताया कि पिछले कई सालों से यहां की सडक़ों की हालत जर्जर है और शासन एवं प्रशासन स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसके बाद व्यापारियों ने सांसद दुष्यंत चौटाला को इंडस्ट्रीयल एरिया की सडक़ें और जर्जर सीवरेज व्यवस्था दिखाई। वहां की हालात को देख सांसद ने हुडा विभाग के कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को मौके पर ही तलब कर लिया। हुडा विभाग के कार्यकारी अधिकारी फाइलें लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की लीपापोती करने की कोशिश की।

सांसद ने कहा कि लीपापोती से काम नहीं चलेगा सडक़ तो हर हाल में बना कर ही देनी पड़ेगी। सांसद ने इसके बाद कार्यकारी अभियंता से उच्च अधिकारियों का नंबर मांगा और मौके पर ही उच्च अधिकारियों से बात कर हर हाल में सडक़ बनाने के निर्देश दिए। हुडा विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने सांसद के समक्ष उद्योगपतियों को बताया कि विभाग दो माह में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर हर हाल में काम शुरू कर देगा। सीवरेज व्यवस्था को लेकर सांसद ने जब अधिकारी को लताड़ लगाई तो अधिकारी ने कहा कि 10 दिन के अंदर-अंदर इंडस्ट्रियल एरिया की सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी। इस अवसर पर आनंद गोयल, संजय मित्तल, पवन सिंगला, दूनी गोयल, पप्पू ग्रोवर, सुनील सिंगला, अशोक मित्तल, विनोद बाबा, दिनेश गोयल, सुभाष मित्तल, दीपक कुकड़ेजा, देवेंद्र चौधरी, संजय गोयल, रणधीर गुप्ता, पीके पपनेजा, धर्मपाल, रोहित सिंगला, विजय ऐरन, विकास खर्ब, कपिल गोयल, तरूण जैन और विपिन गोयल सहित दर्जनों उद्यमी उपस्थित थे।