5 Dariya News

लाला वल्र्ड ने भारत, यूएई में ब्लॉकचेन एप लॉन्च किए

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Aug-2018

सिंगापुर स्थित फिनटेक कंपनी लाला वल्र्ड ने तमाम आईफोन यूजर की सुविधा के उद्देश्य से भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वित्तीय लेनदेन के लिए अपना आईओएस एप लॉन्च किया है। कंपनी ने वैश्विक डिजिटल विकेंद्रीकृत फायनेंशियल इकोसिस्टम बनाया है, जो एआई और ब्लॉकचेन से लैस है।कंपनी की तरफ से यहां जारी बयान के अनुसार, इस एप के जरिए इन दोनों देशों में बड़े पैमाने पर बिलों का भुगतान और रिचार्ज कराया जा सकेगा। इसमें कई तरह के सर्विस प्रोवाइडर्स हैं।बयान के अनुसार, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के यूजर इसे एपल एप स्टोर से लाला वल्र्ड एप के आईओएस वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं और दुनियाभर में स्वीकार किए जा चुके ब्लॉकचेन बेस्ड लाला आईडी से वित्तीय सेवा का लाभ उठा सकते हैं।कंपनी के सीईओ, संकल्प शांगरी ने बताया, “लाला वल्र्ड एप को वित्तीय मामलों में आसानी और लचीलेपन के लिए लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए हम वित्तीय सहायता में अपना समर्पण देने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के यूजर्स को ब्लॉकचेन पर लाने का ²ष्टिकोण रखते हैं। हमने लाला वल्र्ड एप का आईओएस वर्जन इसलिए लॉन्च किया, ताकि भारत और संयुक्त अरब अमीरात में यूजर्स को बिना किसी बाधा के वित्तीय सेवाओं की चाहे जहां एक्सिस मिल सके।”लाला वल्र्ड एप प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड के रूप में भी मिलेगा।