5 Dariya News

दिग्विजय सिंह चौटाला ने इनसो चुनाव कमेटी की घोषणा की

5 Dariya News

चंडीगढ़ 28-Aug-2018

पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले छात्र संघ चुनाव में ताल ठोकते हुए इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने आज इनसो चुनाव कमेटी की घोषणा की। पीयू में 6 सितम्बर को छात्र संघ चुनाव होने हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इनसो पंजाब यूनिवर्सिटी की तर्ज पर ही हरियाणा में भी प्रत्यक्ष चुनाव चाहती है।इस अवसर पर दिग्विजय सिंह चौटाला ने पीयू इनसो चुनाव समीति की घोषणा भी की। जिसके छात्र विंग में विनीत सेहरावत प्रेजिडेंट, गौरव दुहन को पार्टी प्रेजिडेंट, रजत नैन चेयरमैन, पुनीत शेरा पार्टी इंचार्ज, रिजुल छाबड़ा सीनियर कैम्पस पे्रजिडेंट, मोहित जागलान वाइस पे्रजिडेंट, अंकित धनखड़ जनरल सेक्रेटरी, अजय बिसला सेक्रेटरी, सुशील जॉइंट सेक्रेटरी, अंकित जैन इलेक्शन इंचार्ज, प्रवीण ढिल्लो साउथ कैम्पस पे्रजिडेंट, विकास ढांडा साउथ कैम्पस चेयरमैन, सुनील ढुल मुख्य संरक्षक, युद्धवीर सिंह को को-आर्डिनेटर और अंकित खंडेलवाल को साउथ कैम्पस इंचार्ज बनाया गया है।छात्रा विंग में हिमांशी को प्रेजिडेंट, हिमानी गिल को छात्रा विंग इंचार्ज, श्रेया सांगवान को वाइस पे्रजिडेंट, स्वाति टिवाणा और अंकिता चौधरी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।पीयू में हुई इस बैठक में इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर और जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा को छात्रों तक पहुंचाने के लिए ‘रोड टू डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि अब तक पीयू में क्षेत्रवाद छात्र संघ चुनावों पर हावी रहता था लेकिन इनसो ने सभी क्षेत्र व भिन्न-भिन्न प्रदेशों से आए छात्रों को भी चुनाव समीति में चुना है।दिग्विजय सिंह चौटाला ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालयों में संवैधानिक ढांचा खड़ा करने के लिए छात्र संघ चुनावों की अहम् भूमिका होती है और इन चुनावों में इनसो लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार निष्पक्ष व शांतिप्रिय चुनाव करवाने में सहयोगी भूमिका निभाएगी।