5 Dariya News

प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए तो विधानसभा का घेराव करेंगे छात्र संगठन : दिग्विजय सिंह चौटाला

5 Dariya News

चंडीगढ़ 27-Aug-2018

प्रदेश में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए तो विधानसभा का घेराव करेंगे छात्र संगठन। यह बात इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला के आह्वान पर चंडीगढ़ में संयुक्त छात्र संगठनों की बैठक में कही और सभी छात्र संगठनों ने प्रत्यक्ष सहमति जताते हुए मंच साझा किया है। एमएलए होस्टल में हुई बैठक में प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष समीति का गठन भी किया गया। इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब राज्य सरकार के विरुद्ध सभी छात्र संगठन एक मंच से प्रत्यक्ष चुनाव कराने की लड़ाई लड़ेंगे।बैठक में भाग लेते हुए हरियाणा एसएफआई अध्यक्ष शहनवाज ने कहा कि एसएफआई के लिए हमेशा ही छात्रहित सर्वोपरि रहे हैं और वो इस बात से खुश हैं कि इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने छात्र हितों की लड़ाई के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराया है।एनएसयूआई की ओर से बोलते हुए प्रदेशाध्यक्ष दिवांशु बुद्धिराजा ने कहा कि राजनैतिक मतभेदों और गतिरोधों के बावजूद छात्रों के हकों के लिए आवाज बुलंद करना ही प्रत्यक्ष छात्र संगठन का दायित्व बनता है। इसीलिए दिग्विजय सिंह चौटाला की इस बात पर सहमति जताते हैं कि प्रदेश में छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर हों।

इस सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया कि हरियाणा में करीब 22 साल बाद होने वाले छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष तौर पर नहीं कराए जाते तो सभी छात्र संगठन एक प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन से पहले प्रदेश स्तर पर सभी विश्वविद्यालयों में सभी छात्र संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री के नाम साझा ज्ञापन वाइस चांसलर्स को सौंपा जाएगा और अगर सरकार यह मांग नहीं मानती तो वह यह संघर्ष जारी रखेंगे।एमएलए होस्टल में हुई बैठक में दिग्विजय चौटाला की ओर से ‘प्रत्यक्ष छात्र संघ चुनाव संघर्ष कमेटी’ के संयोजक के तौर पर एसएफआई से शहनवाज का नाम सुझाया गया जिस पर सभी दलों ने सहमति जताई। इस बैठक में भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी नदारद रही जिसके चलते सभी दलों ने उसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया।बैठक में हिस्सा लेने वालों में मुख्य तौर पर इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला, एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष से शहनवाज, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष  दिवांशु बुद्धिराजा, इनसो उपाध्यक्ष जसविंद्र खैहरा सहित एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिपांशु बंसल, एसएफआई प्रदेश सचिव सुमित आदि भी शामिल थे।