5 Dariya News

बलोंगी के गांव की खस्ताहाल सडको पर नही होती मुरम्मत, अधिकारी बनाते है बहाने

5 Dariya News (शमिन्द्र सिंह)

बलोंगी 25-Aug-2018

बलोंगी की सडक़ों का बहुत बुरा हाल है, जगह जगह में बड़े बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं और लोगों ने प्रशासन पर इस जगह की अंदेखी का आरोप लगाया है। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए राहुल, पुनीत, पारुल, राजपाल सैनी आदि ने बताया कि इस सडक़ का लंबे समय से ही बुरा हाल है। उन्होने कहा कि बलोंगी गांव में डेवलपमेंट के नाम पर कोई काम नही हुआ है। उन्होंने बताया कि जब इलेक्शन का समय आता है तो सरपंच पंच लोगों के घरों में जा जा कर हाथ जोडक़र उनसे वोट मांगते हैं और बड़े बड़े आश्वासन दे खुश कर देते हैं, लेकिन इलेक्शन के बाद न तो कोई सरपंच दिखता है और ना ही पंच दिखता है। लोगों ने कहा कि कई बार हमने पंचों सरपंचों को भी कहा लेकिन यहां सडक़ों का तो बुरा हाल एसा है कभी कभी तो यहां सडक़ों पर पानी इक्कठा  हो जाता और सडक़ों का स्विमिंग पूल बन जाता है दुकानदार बहुत परेशान होते हैं और आम जनता भी बहुत परेशान होती हैं जिन्हें यहां से अक्सर गुजरना पडता है।

क्या कहा बी.डी.पी.ओ.नें 

इस संबंध में जब बी.डी.पी.ओ. राणा प्रताप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी बेंच टूटे हैं और सरपंची पंची में अभी कोई नहीं है इसलिए जो कुछ भी होगा इलेक्शन के बाद ही हो सकता है और हमारे पास अभी सडक़ के लिए कोई फंड नहीं पड़ा है।