5 Dariya News

मोबीस्टार ने चंडीगढ़ में सेल्फी स्मार्टफोन की श्रृंखला के लान्च के साथ पंजाब में प्रवेष किया

5 सेल्फीकेंद्रित स्मार्टफोन की श्रृंखला लान्च करने की घोशणा की, पंजाब में 45 वितरक और 5000 रिटेलर्स से अधिक नियुक्त करने का उद्देष्य

5 Dariya News

चंडीगढ़ 23-Aug-2018

इंटरनेषनल स्मार्टफोन ब्रांड, मोबीस्टार ने आज 5 सेल्फीकेंद्रित स्मार्टफोंस की श्रृंखला के साथ पंजाब के आॅफलाईन बाजार में प्रवेष करने की घोशणा की। अतुलनीय यूज़र अनुभव प्रदान करके ‘ज्यादा खुषी’ देने के ब्रांड के वायदे के साथ मोबीस्टार की नई श्रृंखला में 5 स्मार्टफोन - सी1 लाईट, सी1, सी2, ई1 सेल्फी तथा एक्स1 ड्युअल पेष किए गए हैं। पंजाब में अपने कार्य मजबूत करने के लिए मोबीस्टार यूपी में 45 वितरकों और 5000 रिटेलर्स के साथ साझेदारी करेगा, ताकि यह आफलाईन बाजार में सुगमता से प्रवेष कर सके। कंपनी के पास पंजाब में 47 से अधिक सर्विस सेंटर हैं, जिनके द्वारा यह ग्राहकों को सर्वश्रेश्ठ अनुभव प्रदान करेगी। ये सभी डिवाईस 23 अगस्त से देष के सभी स्टोरों पर मिलेंगी।चंडीगढ़ भारत के उन कुछ षहरों में है, जहां मोबीस्टार आगे बढ़ने से पहले अपनी स्थिति मजबूत करेगा। उत्तर भारत में स्मार्टफोन का उपयोग काफी विस्तृत है और यह भारत के स्मार्टफोन बाजार में सबसे बड़ा योगदान देता है।मोबीस्टार की नई श्रृंखला काफी आकर्शक मूल्य में उपलब्ध है। सी1 लाईट 4,340 रु., सी1 5,400 रु., सी2 6,300 रु. और ई1 सेल्फी 8,400 रु. में तथा एक्स1 ड्युअल 10,500 रु. में मिलेगा, जिससे ग्राहकों को 5000 से 11000 रु. के बीच हर मूल्य वर्ग में स्मार्टफोन मिल सकेगा।इस लान्च के बारे में मोबीस्टार के को-फाउंडर एवं सीईओ, इंडिया व ग्लोबल, श्री कार्ल एनजीओ ने कहा,‘‘हमने भारत में मई में प्रवेष किया था। हम यहां अपनी मजबूत पकड़ स्थापित करके देष के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता प्रदर्षित करना चाहते थे। 

पंजाब हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है क्योंकि यहां पर स्मार्टफोन का उपयोग सर्वाधिक होता है। हमारे फोन सेल्फीप्रेमी भारतीयों को आकर्शित करेंगे, जो किफायती मूल्य में उत्तम सुविधाएं चाहते हैं। मोबीस्टार किफायती होने के साथ ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। अपनी नई श्रृंखला द्वारा हम ग्राहकों को जगमगाने और ज्यादा आनंद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं और साथ ही उन्हें एंड-टू-एंड सुविधा के साथ षानदार सेवा क्वालिटी भी देना चाहते हैं। हमारे नए सेल्फीकेंद्रित स्मार्टफोंस के साथ हमारा उद्देष्य इस साल के अंत तक किफायती स्मार्टफोन सेगमेंट के सर्वोच्च 5 ब्रांडों में अपनी जगह बनाना है।‘‘श्री हरदीप सिंह जौहर, वाईस प्रेसिडेंट सेल्स, नार्थ एण्ड ईस्ट, मोबीस्टार ने कहा, ‘‘देष में स्मार्टफोन का बाजार बहुत डाइनामिक है और पंजाब स्मार्टफोन के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। हमें विष्वास है कि हमारी प्रस्तुतियों को यहां बहुत पसंद किया जाएगा। आज की मांग के अनुरूप सेल्फी-केंद्रित फोन होने के अलावा, मोबीस्टार अन्य सभी जरूरतें जैसे मजबूत वितरक आधार और सर्विस सेंटर भी प्रदान कर रहा है, ताकि ग्राहकों को पूर्ण सुविधा व संतुश्टि प्राप्त हो। हमें इस बाजार से षानदार परिणाम मिलने की उम्मीद है और हम इस लान्च के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’

मोबीस्टार के सेल्फीकेंद्रित स्मार्टफोंस के साथ ‘अब आपका समय है जगमगाने का’

एक समय था जब फोन केवल एक कैमरा के साथ आते थे। उनमें केवल रियर कैमरा होता था। धीरे धीरे सेल्फी कैमरा बाजार में आया। अब यह फ्रंट कैमरा इतना विकसित हो रहा है कि इसमें जीवन का हर पक्ष समाहित होने लगता है। इसे आईने की तरह इस्तेमाल करने से लेकर खुद के बेहतरीन फोटो खींचने तक सेल्फी कैमरा आपकी जरूरत बन चुका है। लेकिन सेल्फी कैमरा केवल एक कैमरे तक सीमित है, जो आपको सर्वश्रेश्ठ षाॅट नहीं देता, इसमें रियर कैमरा के मुकाबले कम सामथ्र्य होती है या फिर आप अपने अनुभव में गहराई और विस्तार का समावेष नहीं कर पाते। स्मार्टफोन की इस नई श्रृंखला के साथ आप सुपर फाईन सेल्फी और ग्रुप सेल्फी खींचकर जगमगा सकते हैं।