5 Dariya News

बरतानवी संसद मैंबर ढेसी द्वारा केंद्रीय मंत्री सांपला और सिन्हा के साथ लंदन-अमृतसर सीधी हवाई उड़ान शुरू करने के लिए मुलाकात

5 Dariya News

नई दिल्ली 22-Aug-2018

बरतानिया के सिख संसद मैंबर तनमनजीत सिंह ढेसी ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों विजय सांपला और जयंत सिन्हा के साथ मुलाकात करके अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को यूरोप के साथ जोडऩे के लिए सीधी हवाई उड़ानें पुन: आरंभ कराने के लिए मुलाकात की ताकि केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पंजाबियों ख़ासकर प्रवासी भारतीयों की काफ़ी पुरानी माँग मानने के लिए राज़ी किया जा सके।इस विशेष मुलाकात के दौरान एम.पी ढेसी ने दोनों केंद्रीय मंत्रियों को लंदन से अमृतसर के लिए सीधी हवाई उड़ानें पुन: आरंभ करने संबंधी अपना प्रस्ताव पेश किया जिसके उपरांत सांपला की तरफ से इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने के लिए अपनी पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने उसी समय केंद्रीय शहरी उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा के साथ भी इस संबंधी मीटिंग करवाई।उन्होंने यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिन्हा ने इस हवाई रूट की सफलता के लिए उनकी तरफ से पेश प्रस्ताव और तथ्यों के साथ पूरी तरह सहमति प्रकट की है और उन्होंने स बन्धित हवाई अथॉरिटी और इस क्षेत्र से संबंधित अन्य एयरलाईनों के साथ इस प्रस्ताव पर चर्चा करने का भरोसा दिलाया है ताकि भविष्य में अमृतसर से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे तक सीधी हवाई सेवा शुरू करने के इच्छुक होंगे।ढेसी ने कहा कि पंजाब के बहुत से नेताओं ने भी समय -समय पर अमृतसर से बरमिंघम हवाई अड्डे तक सीधी उड़ानों की शुरूआत के लिए भी उड्डयन मंत्री के साथ मीटिंगों के दौरान केंद्र पर दबाव डाला है जोकि  स्वागत योग्य है।ढेसी ने आगे कहा कि पंजाबी प्रवासी, मशहूर श िसयतें और अमृतसर विकास मंच जैसी संस्थाओं की तरफ से भी अमृतसर से बरतानिया के लिए सीधी हवाई उड़ानें शुरू करने के लिए पिछले कई सालों से माँग की जा रही है परन्तु यह मामला पछिले कई समय से ठंडे बस्ते में ही पड़ा हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले समय के दौरान सभी पक्षों के लगातार दबाव स्वरूप अब उ मीद बंधी है कि वह पंजाब के लिए आरंभ किए इस मिशन में आखिऱकार पूरी कामयाबी प्राप्त करेंगे।