5 Dariya News

'आई -हरियाली एप पंजाब सरकार की अनूठी पहल : साधु सिंह धर्मसोत

'घर -घर हरियाली मुहिम के अंतर्गत 32 लाख से अधिक पौधे किये गए सप्लाई, एप्पल आई फ़ोन इस्तेमाल कर रहे नागरिकों के लिए 'आई.ओ.एस. एप जल्द होगी लांच

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-Aug-2018

पंजाब पहला राज्य है जिसने अपने नागरिकों को अपनी पसंद के पौधे मुफ़्त हासिल करवाने के लिए ऐंड्रॉयड मोबाइल एप  'आई हरियाली शुरू की है, जो सफ़लतापूर्वक निरंतर अपना कार्य कर रही है। यह खुलासा करते हुए पंजाब के वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने बताया कि 'आई -हरियाली एप के द्वारा पौधे हासिल करने के लिए अब तक राज्य के 3 लाख 25 हज़ार ऑर्डर ऑनलाईन बुक हो चुके हैं जबकि 3 लाख से अधिक नागरिक अपने ऐंड्रॉयड फोनों के द्वारा इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस एप के द्वारा अब तक 13 लाख पौधे संबंधितों को मुहैया करवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 'घर -घर हरियाली मुहिम और 'आई हरियाली एप के द्वारा कुल मिलाकर 32 लाख से अधिक पौधे राज्य के लोगों को मुफ़्त सप्लाई किये जा चुके हैं। वन मंत्री ने बताया कि एप्पल आई फ़ोन इस्तेमाल कर रहे राज्य के नागरिकों के लिए 'आई.ओ.एस. एप संबंधी समूची प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है और जल्द ही 'आई.ओ.एस. एप लांच कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 'आई.ओ.एस. एप जारी होने के बाद एप्पल फ़ोन इस्तेमाल कर रहे नागरिक भी 'आई हरियाली एप डाउनलोड करके अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकेंगे और हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दे सकेंगे। स. धर्मसोत ने पौधे बाँटने और पौधे हासिल करने के साथ-साथ पौधों की संभाल करने पर भी ज़ोर देते हुए लोगों से अपील की कि वह जन्मदिन या अन्य अहम मौकों पर पौधे लगाने और बाँटने को प्राथमिकता दें। स. धर्मसोत ने बताया कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया-2017 की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब में वन और वन से बाहर के वृक्षों के अंतर्गत 35, 583 एकड़ के क्षेत्रफल का विस्तार दर्ज किया गया है जो खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता कैंप लगाकर लोगों तक पहुँच बनाई जा रही है। उन्होंने आम लोगों, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं, ईको और यूथ क्लबों तथा अन्य सरकारी संस्थाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाकर मानवता के कल्याण वाले इस कार्य में शामिल होने की अपील भी की।