5 Dariya News

सेंसेक्स में 284 अंकों की तेजी

5 Dariya News

मुंबई 17-Aug-2018

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 284.32 अंकों की तेजी के साथ 37,947.88 पर और निफ्टी 85.70 अंकों की तेजी के साथ 11,470.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 235.04 अंकों की तेजी के साथ 37,898.60 पर खुला और 284.32 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 37,947.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,022.32 के ऊपरी स्तर और 37,840.16 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 142.64 अंकों की तेजी के साथ 16,306.44 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 156.66 अंकों की तेजी के साथ 16,866.21 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.1 अंकों की तेजी के साथ 11,437.15 पर खुला और 85.70 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 11,470.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,486.45 के ऊपरी और 11,431.80 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के सभी 19 में 18 सेक्टरों में तेजी रही। आधारभूत सामग्री (2.04 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.79 फीसदी), धातु (1.71 फीसदी), बैंकिंग (1.27 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर – तेल और गैस (0.15 फीसदी) में गिरावट रही।