5 Dariya News

बी.पुरूशारथा ने जालंधर डिवीजन के कमिशनर के तौर पर पद संभाला

राज्य सरकार की विकासमुखी और लोकपक्षिय नीतियों को असरदार ढंग से लागू करवाना होगा मुख्य पहल

5 Dariya News

जालन्धर 14-Aug-2018

जालन्धर डिवीजन के नव नियुक्त कमिशनर बी.पुरूशारथा ने आज यहाँ अपना पद संभाल लिया है। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की विकासमुखी और लोकपक्षिय नीतियों को जमीनी स्तर पर असरदार ढंग से लागू करवाना उनकी पहल होगी जिससे बड़ी संख्या  में लोगों को लाभ पहुंच सके। अपना पद संभालने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि लोगों को साफ सुथरा और पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाया जायेगा और जालंधर डिवीजन के अधीन पडते जिलों में लोक कल्याण के लिए योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जायेगा। श्री पुरूशारथा जोकि २००२ बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं, ने कहा कि डिवीजन में प्रशासकीय कामकाज को ओर पारदर्शी बनाने के लिए विशेष प्रयास किये जाएंगे।श्री पुरूशारथा ने कहा कि पंजाब सरकार के विशेष प्रोग्रामों जैसे कि डैपो मुहिम और मिशन तंदुरुस्त पंजाब को ओर सफल ढंग से लागू करने की तरफ खास ध्यान दिया जायेगा। इस अवसर पर  डिप्टी कमिशनर श्री वरिन्दर कुमार शर्मा ने डिवीजनल कमिशनर का स्वागत किया गया।इस से पहले पंजाब पुलिस की एक टुकडी ने डिवीजनल कमिशनर को स्थानिक सर्कट हाऊस में गार्ड आफ आनर भी दिया गया।