5 Dariya News

श्री हिन्दू तख़्त ने शहीद इंदिरा गाँधी,सरदार बेअंत सिंह,अरुण श्रीधर वैद्य के चित्र लगी सामग्री की जारी

पंचानंद गिरी बोले - आतंकवादियों का प्रचार कर रही अलगाववादी ताकतों हिन्दू तख़्त की चुनौती

5 Dariya News

पंचकूला 11-Aug-2018

श्री हिन्दू तख़्त के धर्माधीश एवं जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री शहीद इंदिरा गांधी,राजीव गाँधी,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह,पंजाब में आतंकवाद के खिलाफ ओपरेशन करने वाले जरनल अरुण श्रीधर वैद्य के चित्र लगी सामग्री जारी की और गिरी ने कहा यह सामग्री पूरे देश में बांटी जायेगी और आतंकवादियों को प्रचार करने के लिए सामग्री बना रही अलगाववादी ताकतों को चुनौती दी जायेगी।इस मौके पर श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य,कुलवंत सिंह मानकपुर,लखविन्द्र सिंह साधापुर,दीपक शांडिल्य,मनीष पासी,अशोक तिवारी,दीपांशु सूद,जसमीत जस्सी,आकाश गुप्ता,गुलशन कुमार,टोनी सैनी,विनायक शर्मा,देवदत्त शर्मा,भूषण प्रकाश शर्मा,समेत फ्रंट व तख़्त के कई सदस्य मौजूद थे।  पंचानंद गिरी व वीरेश शांडिल्य ने कहा आज के समय में युवा पीढ़ी शहीदों को भूलती जा रही है और समाज में युवा पीढ़ी में जज्बा पैदा करने के लिए तख़्त ने शहीदों के चित्र लगाकर सामग्री जारी की। पंचानंद गिरी ने कहा जो चंद मुट्ठी भर खालिस्तानी कहते है की हम गुरु के लाल है वह बताएं की क्या गुरुओं की सोच आतंकवाद फैलाना थी । यहाँ तक गिरी ने खालिस्तानियों को मुगलों की औलाद करार डाला। उन्होंने कहा देश का बंटवारा करने वाले कभी गुरु के लाल नहीं हो सकते । 

गिरी ने वही कहा की श्री हिन्दू तख़्त सिखों के खिलाफ नहीं बल्कि मुट्ठीभर खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ है जो माहौल खराब कर रहे है।जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने कहा जो दिन-प्रतिदिन देश में आतंकी हमले हो रहे है और जवान शहीद हो रहे है इसपर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करें। गिरी ने कहा अगर समय रहते सरकार ने कार्यवाही नहीं की तो देशवासी आने वाले समय में पाकिस्तान के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जायेंगे । उन्होंने मोदी से कहा 56 इंच का सीने की बातें करने वाले मोदी पाकिस्तान पर हमला बोल शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दें । वही गिरी ने सरकार पर सवाल साधते हुए कहा जब देश का जवान सुरक्षित नहीं है तो देश की जनता कैसे सुरक्षित है इसपर सरकार श्वेत पत्र जारी करें। 12 अगस्त को लंदन में हो रही खालिस्तान के लिए रैली के खिलाफ बोलते हुए पंचानंद गिरी ने कहा लंदन जाने के लिए हिन्दू तख़्त के 21 प्रचारकों ने वीजा एप्लाई किये थे पर एम्बेसी ने वीजा नहीं दिया पर गिरी ने कहा उनकी खालिस्तान के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और आतंकवाद का दौर पंजाब में अब किसी कीमत पर पंजाब में नहीं आने दिया जाएगा और इसके लिए श्री हिन्दू तख़्त किसी भी कुर्बानी के लिए तैयार है।