5 Dariya News

राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ ने शुरू की सीपीएस ओलयम्पियड्स की तैयारियां

हिमाचल के बच्चों को प्रदान किया जाएगा बेहतरीन मंच

5 Dariya News

कुल्लू 11-Aug-2018

कुल्लू के ढालपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ की बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्य्क्ष राजेन्द्र पाल तथा उपाध्यक्ष कुसुम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मे संघ द्वारा आयोजित सीपीएस ओलयम्पियड्स के बारे में बताया गया कि स्कूलों में इस विषय को किस प्रकार से प्रस्तुत करना है और सभी बच्चों की भागीदारी किस तहर से सुनिश्चित करनी है। बैठक में यह भी बताया गया कि परीक्षा तीन स्तरों मे आयोजित की जाएगी जिस में हिसा लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र इनामी राशि और कई पुरस्कारों से नवाज़ा  जाएगा। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ द्वारा बच्चों की प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाने के लिए बहुत बड़ा मंच प्रदान किया जा रहा है । संघ के चेयरमैन और राज्य अध्यक्ष आरपी ठाकुर ने बताया कि हमारा संघ पूरे भारत के सभी राज्यों मे भारत सरकार की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और जागरूक करने का कार्य कर रही है। बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन त्रिलोक चंद, राज्य अध्यक्ष आरपी ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन भारद्वाज, संयुक्त अध्यक्ष बबली देवी, क्षेत्रीय सचिव सीता राम,क्षेत्रीय उपसचिव धर्मपाल,क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल,उपाध्यक्ष कुसुम , जिला अध्यक्ष गीता देवी,उपाध्यक्ष निशा ठाकुर,कोषाध्यक्ष पिंकी देवी,सचिव गीता ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष गीता देवी मौजूद रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ ने सभी से अपील की है कि अपने बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए आगे आएं और हमारे सभी कार्यों की जानकारी हेतु इन हमारे सदस्यों व पदाधिकारियों से संपर्क करें।