5 Dariya News

अपनी जड़ों से जुड़ो प्रोग्राम- इंग्लैड से आए नौजवानों द्वारा श्री आनन्दपुर साहिब के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा

5 Dariya News

श्री आनंदपुर साहिब 10-Aug-2018

'अपनी जड़ों से जुड़ो प्रोग्राम के अंतर्गत इंग्लैड से आए 14 नौजवानों का पहला ग्रुप आज श्री आनन्दपुर साहिब में पहुँचा और इस अवसर पर उन्होंने तख़्त श्री केसगढ़  साहिब में माथा टेका। नौजवानों ने विरासत -ए -खालसा में म्युजिय़म में जाकर गुरू साहिबान जी के जीवन और विचारधारा, पंजाब के गौरवमयी सभ्याचार और महान विरासत बारे जानकारी हासिल की। उन्होंने विरासत -ए -खालसा में सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आनंद लिया। इस दौरो संबंधी नौजवानों के साथ इंग्लैड से आए प्रोग्राम के कोर्डीनेटर स. वरिन्दर सिंह खहरा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पंजाब के युवा लड़के और लड़कियाँ जिन के माता -पिता, दादा -दादी या बड़े -बुज़ुर्ग विदेश में बसते हैं, के लिए अपनी जड़ों से जुड़ो प्रोग्राम आरंभ किया गया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत पंजाबी मूल के नौजवान लड़के और लड़कियों का पहला ग्रुप 10 दिनों के पंजाब दौरे पर आया है। उन्होंने बताया इस प्रोग्राम का मुख्य मकसद पंजाबी मूल के नौजवान लड़के और लड़कियाँ को अपने विरसे को जानने के लिए अपने गाँवों और शहरों में आने का मौका देना है।

इस मौके पर एन.आर.आई. नौजवानों ने बहुत श्रद्धा भावना से तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेका। इस अवसर पर एन.आर.आई. मामलों के प्रमुख सचिव एस.आर. लद्धड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सिंतबर, 2017 में लंदन से इस प्रोग्राम का आरंभ किया था जहाँ उन्होंने विदेशों में बसते नौजवानों को पंजाब आने का न्योता दिया था। श्री आनंदपुर साहिब दौरो संबंधी बात करते हुए जसविन्दर कौर खहरा ने कहा कि तख़्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर उनको बहुत सुकून हासिल हुआ है। इसी तरह नौजवानों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हमें हर ऐतिहासिक स्थान के इतिहास से परिचित करवाया जा रहा है जो कि एक अच्छा प्रयास है। प्रोग्राम के कोर्डीनेटर वरिन्दर खेड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यह विलक्षण प्रयास किया है। इस अवसर पर बी एस चाना मैनेजर विरासत -ए -खालसा, पर्यटन विभाग के जि़ला टूरिस्ट अफ़सर अमृतसर साहिब, श्री गुरशरन सिंह, टूरिज्म अफ़सर बठिंडा गुरजोत सिंह और टूरिज्म अफ़सर कनवरदीप सिंह और भुपिन्दर सिंह उपस्थित थे।