5 Dariya News

पंजाब सरकार द्वारा 8 फरवरी को टैक्रीकल एजूकेशन समिट करवाने का फैसला

5 दरिया न्यूज

चण्डीगढ़ 30-Jan-2014

पंजाब सरकार द्वारा 8 फरवरी को मोहाली के इंडोर कम्प्लैक्स में टैक्रीकल एजूकेशन एंड  स्किल डिवल्पमेंट समिट-2014 करवाई जा रही है। पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री मदन मोहन मित्तल ने आज इस संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग समिट द्वारा अपनी सार्थक पहलकदमियों का प्रदर्शन करेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स.प्रकाश सिंह बादल समिट के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।मंत्री ने कहा कि इस दौरान राज्य के तकनीकी शिक्षा कालेजों और विश्व विद्यालयों द्वारा अपनी समर्थाओं और प्राप्तियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान राज्य की प्रमुख तकनीकी शिक्षा संस्थाओं और उद्योगों के साथ संबंधित प्रतिनिधियों द्वारा शमूलियत की जाएगाी। जिनमें से हीरो ग्रुप द्वारा श्री सुनील मुजाल, ओसवाल ग्रुप से कमल ओसवाल, ट्राईडेंट ग्रुप से श्री राजेन्द्र गुप्ता, सी आई आई द्वारा कामना राज और पी एच डी चैम्बर से श्री दलीप कुमार हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों के उप-कुलपति, प्राईवेट टैक्रीकल विश्वविद्यालयों के कुलपति भी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि 400 से अधिक कालेजों के सामूहिक यत्नों से शिक्षा पक्ष को पंजाब को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणीय स्थान दिलाना है। उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे देश और राज्य हैं जिनमें नेपाल, भूटान और अफ्रीका जैसे देश और भारत के उत्तरी पूर्वी राज्य, बिहार, झारखंड आदि में विद्यार्थियों की संख्या बहुत है परंतु वहीं तकनीकी कालेजों की कमी है जिसका पंजाब को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग, पी टी यू और पुटिया दूसरे राज्यों और देशों के विद्यार्थियों को पंजाब में पढ़ाई करने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।बैठक् दौरान तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री ए आर तलवाड़, डायरैक्टर तकनीकी शिक्षा विभाग श्री बी पुरूषार्था, पी टी यू के उप-कुलपति श्री रजनीश अरोड़ा, पुटिया के चेयरमैन श्री जे एस धालीवाल और चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति श्री सतनाम सिंह संधू उपस्थित थे।