5 Dariya News

100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ: सीपीएस

5 दरिया न्यूज (विजयेन्दर शर्मा)

हमीरपुर 30-Jan-2014

प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिये स्तरीय शिक्षण संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं ताकि प्रदेश को शिक्षा हब के रूप में  बनाया जा सके  और युवाओं को राज्य में ही उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिये प्रदेश में शिक्षा की अधोसरंचना को सुदृढ़ किया जा रहा है।  यह विचार मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, रैली जजरी में वार्षिक पारितोषितक वितरण समारोह में अपने संबोधन में प्रकट किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा विशेषकर तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा प्राप्ती के अवसर सृजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ती के लिये पडौसी राज्य का रूख करना पड़ता था , लेकिन कई विद्यार्थी विकट परिस्थितियों में उच्च शिक्षा से बंचित रह जाते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा गुणात्मक रूप रेखा के तहत प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक स्कलों में राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम आरम्भ किया । प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत तथा राज्य में 6 से 14 वर्ष के  सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से पूर्व सरकार  के कार्यकाल में डिनोटीफाईड की गई 34 प्राथमिक तथा 66 माध्यमिक पाठशालाओं को पुन: आरम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि समय में परिवर्तत हो रहा है और बच्चों को सुंस्कारयुक्त गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाना अध्यापकों और अभिभावकों के समक्ष एक बड़ी चुनौती है। उन् होंने कहा कि बच्चे शिक्षकों के मार्ग दर्शन पर चलें ताकि प्रतिस्पर्द्धा के युग में अपना स्थान बना कर देश के निर्माण में अपना सक्रिय सहयोग अदा करें सके। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे बच्चे की विषय प्रतिभा जांच कर उन्हें अन्य विषयों के साथ-साथ विशेष प्रतिभा विषय पर बल दें ताकि आने वाले समय वे अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएं दे सकें।  उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि उनके अधिकार क्षेत्र में उन्हें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे नि:संकोच उसके समाधान के लिये सीधे तौर पर सम्पर्क बना सकते हैं। उन्होंने स्थानीय समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने फगोटी में सरांए भवन निर्माण के लिये दो लाख रूपये, स्कूल में वास्किटबाल कोर्ट निर्माण के लिये एक लाख रूपये, जजरी ब्रह्मा समिति के लिये 1.50 लाख रूपये स्वीकृत किये। उन्होंने स्कूल में हैण्ड पम्प शीघ्री स्थापित करने का आश्वासन दिया। सीपीएस ने स्कूल में साईंस ब्लाक और अतिरिक्त क मरों का निर्माण करने के लिये संबन्धित विभाग को शीघ्र प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिये और माननीय मुख्यमंत्री से उन्हें शीघ्र स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया ।  क्षेत्रीय विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में मनरेगा के तहत करोड़ों रूपये की कार्य योजनाओं को क्रियान्वित कर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ी पंचायातों में विकास को गति प्रदान करने के लिये बजट में बृद्धि की है। उन्होंने क्षेत्र में मनरेगा के तहत हो रहे विकास कार्यो की मॉनिटरिंग करने के लिये खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने अध्यापकों तथा बच्चों से आग्रह किया कि साप्ताहिक छुट्टी  के अवसर पर वे अपने घर, गांवों को स्वच्छ रखने के लिये निर्मल भारत निर्माण में सहयोग प्रदान करें ताकि प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण उत्पन्न हो। समारोह में  स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त मनमोहक पी0टी0 और योगा का प्रदर्शन किया जिसके लिये बच्चे प्रंशसा के काबिल हैं। उन्होंने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये 11 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की । मुख्य संस्दीय सचिव ने स्कूल में दौराने वर्ष विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान बनाने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इससे पूर्व स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष राकेश ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की समस्याओं को रखा तथा स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य  आनन्त राम ने स्कूल की गतिविधियों को रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके पर मनजीत डोगरा, विप्पन डटवाीिया, राजेन्द्र जार तथा उप-निदेशक  उच्च शिक्षा एसएन संख्यान ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।  इस अवसर पर प्रदेश सेवा दल संगठक सुरेन्द्र अग्रिहोत्री,इंटक जिला प्रधान राजीव राणा, जिला परिषद् सदस्य अरविन्द्र कौर, बीपी अग्रिहोत्री, प्रेम सिंह डटवालिया, निका राम, रविन्द्र ठाकुर, प्रधान मीना देवी, कैप्टन चौकस राम संयोजक भूतपूर्व सैनिक हिमाचल प्रदेश कर्नल धमेन्द्र पटियाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।