5 Dariya News

सांसद ने किया नारियल तोड कर अंडरब्रिज का विधिवत शिलान्यास

5 दरिया न्यूज (प्रशांत कौशिक प्रवीण)

घरौण्डा 27-Jan-2014

करनाल के सांसद डा. अरविन्द शर्मा ने घरौंडा में फुरलक रोड रेलवे फाटक नम्बर 63 पर बनने वाले अंडरब्रिज का विधिवत शिलान्यास करके निर्माण कार्य की शुरूआत की। यह पुल 6 महीने में बन कर तैयार होगा, इस पुल के निर्माण पर रेलवे व हरियाणा सरकार द्वारा 3 करोड 50 लाख रूपये खर्च होगें।डा. अरविन्द शर्मा ने घरौंडा में बनने वाले अंडरब्रिज के शिलान्यास के अवसर पर उपस्थित लोगों से कहा कि उनकी वर्षो पुरानी मांग को आज पुरा कर दिया गया है। इस कार्य को पुरा करने में घरौंडा क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग रहा है। उन्होनें कहा इस पुल के निर्माण से घरौंडा के नजदीक लगते दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। यह पुल 27 फुट चौडा, 15 फुट गहरा व करीब 800 मीटर लम्बा बनेगा,यह रेलवे व हरियाणा सरकार के सयुंक्त सहयोग से बनाया जाएगा इस पुल को रेलवे अपनी परिधी में बनाएगा व बाकी पी.डब्लयु ,द्वारा बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि घरौंडा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए एक फरवरी से नई दिल्ली से फाजिल्का को जाने वाली बटिण्डा एक्सप्रैस व भिवानी से चण्डीगढ़ को जाने वाली हिमालयन क्वीन गाड़ी का ठहराव हो जाएगा। इन दोनों गाड़ियों का आने-जाने का ठहराव होगा। उन्होने कहा कि जनता की सुविधा के लिए वह हर समय जनता के बीच में रहें हैं और आगे भी जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करते रहगें। 

सांसद ने गिनवाए कार्य-

सांसद ने अपने कार्यकाल में करनाल लोकसभा क्षेत्र तथा घरौंडा के लोगों के लिए किए गए कार्यो को गिनवाया। उन्होने कहा कि बसताड़ा टोल प्लाजा इस क्षेत्र के लोगों के लिए सिर दर्द बन रहा था परन्तु जनता के आर्शिवाद से हमने वहां से टोल को हटवा कर ही दम लिया और शीघ्र ही वहां पर बने पिलरों को भी हटवाया जाएगा ताकि दुर्घटनाओं से बचाया जा सके। उन्होने बताया कि करनाल को एनसीआर में शामिल करवा कर इस क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढ़ाया है। उन्होने कहा कि करनाल में कल्पना चावला  मैडिकल कालेज के निर्माण को मंजूरी दिलवा कर उस पर निर्माण कार्य करवाना भी एक टेढ़ी खीर थी जिसे मुख्यमन्त्री श्री भपेन्द्र सिंह हुड्डा व प्रधान मन्त्री स. मनमोहन सिंह के आर्शिवाद से पुरा करवाया। यह मैडिकल कालेज 650 करोड रूपये की लागत से आने वाले करीब 15 महीने में बन कर तैयार हो जाएगा,इस मैडिकल कालेज के बनने से करनाल व आसपास के जिले के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली व चण्डीगढ़ जैसे शहरों में नही जाना पड़ेगा। उन्होने बताया कि करनाल में हवाई अड्डा बनानेकी मंजूरी से करनाल का नाम अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हो जाएगा। उन्होने बताया कि उनका प्रयास है कि इस क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले इसके लिए उन्होने सरकार से मांग की है कि बैंकों में युवाओं को स्वरोजगार के लिए दिया जाने वाला ऋण का सरलीकरण किया जाए। 

अपनी तारीफ की-

उन्होने लोगों से बताया कि जो भी उनके पास क्षेत्र का व्यक्ति काम के लिए आता है तो वे कभी उनसे सांसद की हैसियत से नही बल्कि एक आम आदमी की हैसियत से मिलते है हर आदमी के कार्य करने के प्रयास किए जाते है। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गाे के हित के लिए कार्य करती है। देश में मनरेगा,आर.टी.आई.एक्ट,आर.टी.ई.,खाद्य सुरक्षा बिल व प्रियदर्शनी आवास योजना लागू करना यू.पी.ए. सरकार की देन है। उन्होने कहा प्रदेश में मुख्यमन्त्री श्री हुड्डा द्वारा हर वर्ग के लिए समान विकास कार्य करवाए जा रहें है। लोग यह भी कहते सुने गए कि घरौण्डा मे रेल अब रूकेंगी क्योंकि अब चुनाव सिर पर आ चुके हैं जबकी समालखा मे गाडियां काफी समय से रूक रही हैं। वर्षों से सामाजिक संस्थाएं सांसद को पत्र लिखती रही। मगर कार्यवाही शुन्य क्यों रही। इस अवसर पर कांग्रेसी जोगी राम पांचाल, रेलवे इंजिनियर ओ.पी नागपाल व हरप्रित सिंह,पूर्व पार्षद विक्रमजीत चौहान,राकेश सेन सहित सैकडो की सख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।