5 Dariya News

भारत व किर्गिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

5 Dariya News

इसिक कुल (किर्गिस्तान) 04-Aug-2018

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और किर्गिस्तान के विदेश मंत्री एर्लान अब्देलदाएव ने यहां शनिवार को भारत और किर्गिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, “बैठक के दौरान, राजनीतिक और संसदीय आदान-प्रदान, सैन्य व सुरक्षा, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, आर्थिक, स्वास्थ्य व पर्यटन समेत द्विपक्षीय संबंधों की पूरे परिप्रेक्ष्य में चर्चा हुई।”बयान के अनुसार, “दोनों मंत्रियों ने वर्ष 2015 और 2016 में उच्चस्तरीय दौरे के दौरान लिए गए निर्णय और चीन के क्विंगडाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से इतर चर्चा के आधार पर द्विपक्षीय संबंध में हुई प्रगति पर संतोष जताया।”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में किर्गिस्तान का दौरा किया था और तत्कालीन किर्ग राष्ट्रपति अलमाजबेक अतामबाएव ने दिसंबर 2016 में भारत का दौरा किया था। 

बयान के अनुसार, “सुषमा स्वराज ने किर्गिज गणराज्य को वर्ष 2018-19 में एससीओ की अध्यक्षता करने के लिए बधाई दी और किर्गिस्तान में 2019 में होने वाले एससीओ सम्मेलन के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।”मंत्रालय के बयान के अनुसार, “दोनों मंत्रियों ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के अन्य विषयों पर भी चर्चा की।”सुषमा स्वराज मध्य एशिया में तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के अंतर्गत शुक्रवार को कजाकिस्तान के दौरे के बाद यहां पहुंचीं। इसके बाद वह उज्बेकिस्तान जाएंगी। यहां आने के तुरंत बाद उन्होंने किर्ग राष्ट्रपति सूरोनबोई जीनबेकोव से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “सभी क्षेत्रों में हमारे द्विपक्षीय संबंध को बढ़ाने और इसमें नई जान फूंकने के लिए कदम उठाने पर चर्चा हुई।”