5 Dariya News

दिग्विजय चौटाला के चेलैंज वीडियो ने मचाया धमाल

5 Dariya News

कैथल 02-Aug-2018

आगामी 5 अगस्त को कैथल में होने वाली छात्र अधिकार रैली में विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता फौगाट, बबीता फौगाट आदि व लोकप्रिय कलाकार अल्फाज, गोल्डी, गगन कोकरी, फोजिल पूरिया, गोल्डी गिल, सुख देशवाल आदि ने दिग्विजय चौटाला का चैलेंज स्वीकार करते हुऐ कैथल में पहुचने का वादा किया। कैथल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर प्रदेश के हर जिले के युवाओं में काफी उत्साह है और हर जिले से 8 से 10 हजार युवा और प्रदेश भर से लाखों युवा इस छात्र अधिकार रैली में शिरकत करेंगे।छात्र राजनीति में उत्तर भारत की सबसे बड़ी रैली करार देते हुए चौटाला ने कहा कि कैथल में आयोजित होने वाले इनसो स्थापना दिवस ऐतिहासिक रैली होगी, यह रैली राजनीतिक बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस स्थापना दिवस सम्मेलन में कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्डमेडलिस्ट भी शिरकत करेंगे और उनको सम्मानित करने का काम इनसो करेगी। इसके अलावा दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दसवीं और बारहवीं में प्रदेश भर के टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा और इनकी शिक्षा का सभी खर्च इनसो द्वारा वहन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि 5 अगस्त की रैली प्रदेश की राजनीति की एग्जिट पोल होगी। चौटाला ने कहा कि जो पार्टी समाजवादी विचारधारा रखती हैं, उन सभी पार्टी के दिग्गज नेता इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। आगामी 2019 के चुनाव में युवाओं के भागीदारी के सवालों पर बोलते हुए इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि आने वाले चुनाव में इनेलो द्वारा 30 प्रतिशत युवाओं को टिकट दिया जाएगा और युवाओं के भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस सरकार में कभी सक्षम तो कभी स्किल इंडिया के नाम पर युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने का काम किया गया है ,लेकिन इनेलो की सरकार आने पर पहली कलम से प्रदेश भर के सभी विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों को भरने का काम किया जाएगा। प्राइवेट सेक्टर में 50 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी और बेरोजगारी भत्ता भी भरपूर दिया जाएगा।टॉपर को  लैपटॉप देने के सवाल पर दिग्विजय ने स्पष्ट किया कि इनसो अपने खर्चे पर टॉपर्स को लैपटॉप देगी और भविष्य में सत्ता में आने पर छात्र-छात्राओं को स्कूटी देंगे। इस मौके पर उनके साथ हरदीप पाडला, बलराज नौच, जयवीर ढांडा, प्रो. रणधीर चीका, राजू ढुल पाई, संजय जागलान, राजू जुलानीखेड़ा, सम्पूर्ण कोयल, प्रदीप सिंहमार, मास्टर प्रेम ग्योंग, चन्द्रभान दयोहरा, सावन शर्मा ग्योंग, करण सहारण सहित अनेक इनेलो नेता मौजूद रहे।