5 Dariya News

जीएसटी संग्रह जुलाई में बढ़कर 96483 करोड़ रुपये

5 Dariya News

नई दिल्ली 01-Aug-2018

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह में लगातार दूसरे महीने जुलाई में इजाफा हुआ। सरकार की ओर बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई में जीएसटी के तहत 26,483 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। जीएसटी के तहत 31 जुलाई तक किया गया राजस्व संग्रह जून महीने का जीसटी है, जो बीते वित्त वर्ष 2017-18 के औसत मासिक संग्रह 89,885 करोड़ रुपये से काफी अधिक है। यही नहीं, यह पिछले महीने जून में जमा हुए जीसटी राजस्व (मई महीने का जीएसटी) 95,610 करोड़ रुपये से भी अधिक है। सरकार की ओर से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीते महीने संग्रहित कुल जीएसटी राजस्व में 15,877 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) राजस्व है, जबकि 22,293 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) है। साथ ही, समेकित जीएसटी (आईजीएसटी) के तौर पर 49,951 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ है, जिसमें आयात पर लगाए गए कर से प्राप्त राजस्व 24,852 करोड़ रपये भी शामिल है। इसके अलावा उपकर से 8,362 करोड़ रुपये का राजस्व जमा हुआ है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 31 जुलाई तक जीएसटी रिटर्न के दाखिलों की संख्या 66 लाख है, जबकि पिछले महीने इसकी संख्या 64.69 लाख थी।