5 Dariya News

मुरली मनोहर जोशी ने लोकसभा के एजेंडा पत्रों में गलती निकाली

5 Dariya News

नई दिल्ली 31-Jul-2018

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने मंगलवार को लोकसभा के हिंदी के एजेंडा पत्रों में एक गलती निकाली और इसे सदन के कामकाज से संबंधित संवैधानिक प्रावधान का एक उल्लंघन बताया। मंगलवार को सदन की बैठक शुरू होते ही जोशी ने खड़े होकर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को गलती बताई। उन्होंने बताया कि जहां अंग्रेजी के एजेंडा पत्र में कहा गया है कि यह मंगलवार है, वहीं हिंदी के एजेंडा पत्रों में इसे गुरुवार बताया गया है। उन्होंने कहा, यह गलती संविधान के अनुच्छेद 120 का उल्लंघन है। महाजन ने गलती स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया कि वह इसकी जांच कराएंगी। जोशी ने कहा कि ऐसी गलतियां पहले भी हो चुकी हैं और इनके अभी भी जारी रहने से उन्हें दुख होता है।