5 Dariya News

शिरोमणि अकाली दल का चुनाव मनोरथ-पत्र कमेटी ने पहली बैठक की

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 24-Jan-2014

शिरोमणि अकाली दल ने लोक सभा चुनाव 2014 के लिए पहल करते आज तीसरे पहर यहां पार्टी सदर मुकाम पर घोषणा-पत्र कमेटी की पहली बैठक की।कमेटी के प्रवक्ता हरचरन बैंस अनुसार पार्टी के सचिव जनरल स.सुखदेव सिंह ढींडसा की अध्यक्षता अधीन 2 घंटे तक चली इस बैठक में पार्लियामैंट चुनावों के लिए पार्टी दृष्टिकोण संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक में सीनियर अकाली नेता जत्थेदार तोता सिंह के अतिरिक्त पार्टी के जनरल सचिव प्रो.प्रेम सिंह चंदूमाजरा व महेश़इन्द्र सिंह ग्रेवाल के बिना पार्टी के सचिव व  घोषणा-पत्र कमेटी के सदस्य सचिव डा. दलजीत सिंह चीमा भी उपस्थित थे।बैठक के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते, श्री हरचरण बैंस ने कहा कि घोषणा-पत्र कमेटी के विभिन्न विंगों के विचार जानने के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों की राए लेगी ताकि पार्टी का चुनाव मनोरथ पत्र पूरी तरह लोगों की आशाओं उमंगों की तस्वीर पेश कर सके। उन्होंने कहा कि  शिरोमणि अकाली दल सार्वजनिक आधार वाली पार्टी होने के नाते उपर से नीचे वाली पहुंच नहीं रखती बल्कि निचले स्तर  से मिलने वाले समर्थन को प्राथमिकता देती है, इसलिए पार्टी के चुनाव मनोरथ पत्र का केन्द्रीय तत्व लोगो के ज़ज्बात व आशा-उमंगों की तजर्मानी  होती है। इस बार भी पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा दी गई दिशा  अनुसार यही पहुंच अपनाई जाएगी।श्री बैंस ने कहा कि कमेटी की आगामी बैठक 31 जनवरी को चंडीगढ़ में होगी जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों विशेष करके नवयुवकों, महिलाओं, दलितों, किसानों, व्यपारियों और उद्योगपतियों के अतिरिक्त कर्मचारियों द्वारा मिले प्रत्यक्ष समर्थन पर अमल कर कोई फैसला लिया जाएगा। श्री बैंस ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल देश में हकीकी फैडरल निज़ाम कायम करने की वकालत करता है क्यों कि इसकी सोची समझी राय है कि देश में अधिकारों के केन्द्रीयकरण ने राज्यों को घसियारे बना कर रख दिया है और इसने समूचे तौर पर देश के विकास को चोट पहुंचाई है।