5 Dariya News

मेनका गांधी ने ट्रांसजेंडर समुदाय पर बयान के लिए माफी मांगी

5 Dariya News

नई दिल्ली 30-Jul-2018

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने पिछले सप्ताह लोकसभा में मानव तस्करी रोधी विधेयक को पेश करते समय ट्रांसजेंडर समुदाय पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांगी। गांधी ने विधेयक के कारण यौनकर्मियों के उत्पीड़न को लेकर सांसद शशि थरूर के प्रश्नों का जवाब दे रही थीं, तभी उन्होंने अदर वन शब्द का इस्तेमाल किया और ट्रांसजेंडर का जिक्र करते हुए हंस पड़ीं। मेनका ने ट्वीट किया, मैं लोकसभा में मानव तस्करी (रोकथाम, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पर हुई बहस के दौरान अन्य व्यक्ति(अदर वन) शब्द का उपयोग करने के लिए माफी मांगती हूं। मैं हंसी नहीं थी, मैं अपने ज्ञान की कमी को लेकर शर्मिदा थी। उन्होंने कहा, मैं ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपयोग की जाने वाली आधिकारिक शब्दावली से अवगत नहीं थी। भविष्य में सभी प्रकार की आधिकारिक बातचीत में टीजी शब्द का इस्तेमाल करेंगे। मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मानव तस्करी रोधी विधेयक 2018 सबके प्रति निष्पक्ष है, यह पीड़ितों को सुरक्षा प्रदान करता है।