5 Dariya News

फोन टेपिंग : हिमाचल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछताछ

5 दरिया न्यूज

शिमला (आईएएनएस) 23-Jan-2014

हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठतम भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी आई.डी. भंडारी से कई राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों के फोन टेप किए जाने को लेकर दो घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की गई। जिस दौरान गैरकानूनी फोन टेपिंग हुई थी। उस समय भंडारी अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) के प्रमुख थे। फोन टेपिंग पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ था। भंडारी बुधवार को पहली बार प्रदेश के निगरानी एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के समक्ष हाजिर हुए। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "फोन टेपिंग से संबंधित पूछताछ की गई और उनसे बातचीत की रिकार्डिग करने के पीछे मंशा के बारे में पूछा गया।"राज्य में 1300 से ज्यादा फोन टेपिंग से संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) पिछले वर्ष 26 जून को दर्ज कराई गई थी। लेकिन अभी तक एफआईआर में किसी को भी नामजद नहीं किया जा सका है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हाल ही में कहा था कि फोन टेपिंग से संबंधित जांच पूरी होने के करीब है और अदालत में शीघ्र ही चलान पेश कर दिया जाएगा।