5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी द्वारा 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब कैलंडर जारी

5 Dariya News

चंडीगढ़ 24-Jul-2018

शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों और अध्यापकों की स्कूली, अकादमिक और सह-अकादमिक क्रियाओं संबंधी शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब कैलंडर सैशन 2018 -19 जारी किया। इस मौके पर सोनी ने कहा कि यह कैलंडर प्राथमिक स्कूलों के विद्यार्थियों की हर महीने की क्रियाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि उनको विश्वास है कि यह कैलंडर स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा को नई दिशा देने में सहायक होगा। कैलंडर में शिक्षा विभाग द्वारा करवाई गतिविधियों, स्कूली विद्यार्थियों की 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट के अंतर्गत करवाए प्रोग्रामों में विभिन्न नमूनों की पेशकारी करते झलकियाँ, सीखने-सिखाने सामग्री की तस्वीरें, स्कूली विद्यार्थियों के 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब प्रोजैक्ट के अंतर्गत सीखने के स्तर के लक्ष्यों की जानकारी दी गई है। कैलंडर में महीनें और दिनों के विवरणों के इलावा उस महीने के दौरान आने वाले त्योहारों और व्यक्ति विशेष के जन्मोत्सव संबंधी जानकारी है। स्कूलों में सबंधित महीने के दौरान सुबह की सभा के समय पर करवाई जाने वाली क्रियाओं को विस्तार में सूचीबद्ध किया गया है। कैलंडर की विशेषता है कि इसमें हर महीने बच्चों को नैतिक मूल्यों संबंधी वाक्यों की श्रंखला बनाई गई है, जिसको बच्चे और अध्यापक आसानी से याद करके जि़ंदगी में अपना सकते हैं।