5 Dariya News

प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा : दिग्विजय सिंह चौटाला

5 Dariya News

कैथल 19-Jul-2018

इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता में आने के बाद युवाओं को पूर्ण भागीदारी दी जाएगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए निजी कंपनियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इनसो नेता आज मीडिया संयोजक एवं अधिवक्ता हरदीप पाडला के निवास पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इनसो नेता ने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर प्रदेश के हर जिले के युवाओं में काफी उत्साह है और हर जिले से 8 से 10 हजार युवा छात्र रैली में शिरकत करेंगे। छात्र राजनीति में उत्तर भारत की सबसे बड़ी रैली करार देते हुए उन्होंने कहा कि कैथल में आयोजित होने वाले इनसो स्थापना दिवस ऐतिहासिक रैली होगी, यह रैली राजनीतिक बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि अकेले कैथल जिले से 35 हजार युवा इसमें भाग लेंगे। इस स्थापना दिवस सम्मेलन में कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्डमेडलिस्ट भी शिरकत करेंगे और उनको सम्मानित करने का काम इनसो करेगी।इनसो नेता ने कहा कि दसवीं और बारहवीं में प्रदेश भर के टॉपर विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा और इनकी शिक्षा का सभी खर्च इनसो द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त की रैली प्रदेश की राजनीति की एग्जिट पोल होगी। उन्होंने जहां पूर्व की कांग्रेस सरकार में टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोयला घोटाला, डी.एल.एफ. घोटाला, कॉमन वैल्थ घोटालों से देश की किरकिरी हुई थी वहीं आज भाजपा शासनकाल में जिनकी गोटियां सरकार से फिट हैं वो आए दिन देश को छोडक़र करोड़ों अरबों रुपए लेकर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब के बच्चें को विधानसभा व संसद में पहुंचाने के लिए उनके राजनीतिक उनके  राजनीतिक भविष्य को जीवित रखने के लिए 5 अगस्त को कैथल में होने वाले इनसो के 16वें स्थापना दिवस पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव का बहाल होना अति आवश्यक है यदि प्रदेश के अंदर छात्र संघ चुनाव होते हैं तो किसान, गरीब, दलित पिछड़े का बच्चा अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर सकता है और कॉलेज कैडर का पढ़ा लिखा छात्र नेता आगे चलकर देश की उन्नति में विधानसभा और संसद में अच्छा सहयोग दे सकता है। इस मौके पर जनसभा के आयोजक एवं अधिवक्ता हरदीप पाडला ने कहा कि कैथल हलके पर सबसे बड़ा एहसान पूर्व उप-प्रधान देवीलाल का है जिन्होंने कैथल को जिला बनाया था जिसके कारण ही कैथल में विकास हो सका है। पाडला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी घोटालों की सरकार है और कांग्रेस के कैथल विधायक विकास के नाम पर लोगों को बरगला रहे हैं। हरदीप ने कहा कि अगर सुर्जेवाला को विकास की इतनी ङ्क्षचता होती तो उन्होंने या उनके पिता जी ने ताउम्र नरवाना की राजनीति की है तो उन्होंने नरवाना में विकास क्यों नहीं किया। इस मौके पर इनसो प्रभारी प्रो. रणधीर चीका, युवा जिलाध्यक्ष बलराज नौच, चंद्रभान दयौरा, राजू ढुल पाई, जाट शिक्षा समिति के पूर्व प्रधान बलवान कोटड़ा, जाट शिक्षा समिति के उप-प्रधान संदीप छौत, संपूर्ण कोयल, संजय जागलान, जोगेंद्र कसान, करन सहारण, जयवीर ढांडा, राजू जुलानीखेड़ा, राममेहर, केहर ङ्क्षसह, संजय वाल्मीकि, पवन सैंसी, रामनिवास, रणधीर राणा, पंडित रामफल, विक्रम, सोनी राणा सहित भारी संख्या में इनसो पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।