5 Dariya News

मोबाइल पासपोर्ट ऐप पूरी तरह से सुरक्षित : सुषमा स्वराज

5 Dariya News

नई दिल्ली 19-Jul-2018

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि नया शुरू किया गया मोबाइल एप पासपोर्ट पूरी तरह से उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुरक्षित है। मोबाइल पासपोर्ट एफ के जरिए नागरिक पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस एप के लांच होने के तीन हफ्ते से कम समय से विदेश मंत्रालय (एमईए) को एप के जरिए 67,500 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सुषमा स्वराज ने राज्य सभा में कहा, मैं आपको भरोसा देती हूं कि यह ऐप पूरी तरह से सुरक्षित है। इसमें दो बहुत ही अलग सुरक्षा विशेषताएं हैं। एक यह है कि जैसे ही ऐप हमारे डीआरसी (डेटा प्राप्त करने वाले केंद्र) से जुड़ता है, आवेदकों के मोबाइल से डेटा मिट जाता है। मोबाइल फोन में कोई डेटा नहीं (पासपोर्ट आवेदन से संबंधित) बचता है। उन्होंने कहा, दूसरा, अगर कोई साइबर कैफे से नकली पासपोर्ट बनाने का प्रयास करता है (किसी के डेटा का दुरुपयोग करके), जैसा कि कुछ लोग करते हैं तो यह डीआरसी में नहीं आएगा। उन्होंने पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि कर्मचारियों की कमी है, लेकिन यह पासपोर्ट सेवाओं की क्षमता को प्रभावित नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, लोगों को 19 पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर जल्द से जल्द आवेदन के अगले दिन समय दिया जा रहा है। किसी भी मामले में इंतजार सात दिनों से ज्यादा नहीं है। पहले से कहीं ज्यादा पासपोर्ट जारी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि एमईए ने पासपोर्ट कानूनों में कई अप्रचलित, अव्यवहारिक और अप्रासंगिक उपनियमों को समाप्त कर दिया है।