5 Dariya News

आरबीआई जामुनी रंग में जारी करेगा 100 रुपये का नोट

5 Dariya News

मुंबई 19-Jul-2018

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही 100 रुपये का नोट जारी करेगा। आरबीआई के अनुसार, महात्मा गांधी श्रंखला का यह नया नोट लैवेंडर रंग यानी जामुनी रंग में होगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, नये मूल्य वर्ग के नोट के पृष्ठ भाग में रानी की वाव अंकित होगा जोकि भारत की सांस्कृतिक विरासत का परिचायक है। आरबीआई ने कहा, नोट का मूल रंग लैवेंडर है। नोट में दूसरा डिजाइन और ज्यामीतिक पैटर्न है जिसमें आगे और पीछे दोनों भाग में एक साथ संपूर्ण रंग योजना है। बयान के अनुसार, 100 रुपये के मूल्य वर्ग के सभी नोट वैध मुद्रा के रूप में बने रहेंगे।