5 Dariya News

पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब तकनीक का पंजाबी सिखाने के लिए मुहारनी पर ज़ोर

5 Dariya News

चंडीगढ़ 18-Jul-2018

पंजाब के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को मातृ-भाषा के सही और शुद्ध उच्चारण के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब के अंतर्गत एक ख़ास प्रोजैक्ट शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत चंडीगढ़ में प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों के लिए एक ख़ास प्रशिक्षण वर्कशाप के द्वारा उनको मुहारनी सिखाई गई जिससे वे स्कूली बच्चों को टकसाली पंजाबी बोलनी और लिखनी सिखा सकें।शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी का मानना है कि राज्य में भाषा विविधता के कारण बच्चों में टकसाली पंजाबी बोलने और लिखने की परिपक्वता की कमी रह जाती है। इसलिए मंत्री द्वारा बच्चों को मुहारनी में परिपक्व करने संबंधी दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए 'पढ़ो पंजाब, पढ़ाओ पंजाब के अंतर्गत ख़ास प्रोजैक्ट शुरू किया गया है। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत अध्यापक विद्यार्थियों की सहायता से मुहारनी चार्ट और कार्ड सीखने-सिखाने की सामग्री (टीएलएम) भी तैयार करवाकर अभ्यास करवाया जाता है।प्रवक्ता ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान अध्यापक को सिखाया गया कि वह कैसे मुहारनी करवाने के समय विद्यार्थियों के शुद्ध उच्चारण का ध्यान ज़रूरी रखें और इसलिए समूह रिसोर्स पर्सन पहले स्वयं अधिक से अधिक मुहारनी बोलने का अभ्यास करके ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण वर्कशापें के दौरान प्राथमिक अध्यापकों से जानकारी साझा करें। इससे जहाँ अध्यापक विद्यार्थियों को सही और शुद्ध पंजाबी बोलना सिखाने में सफल होंगे, वहीं लिखित अभ्यास में विद्यार्थियों की गलतियां भी घटेंगी।