5 Dariya News

चौधरी अभय सिंह चौटाला ने जनता से किया आह्वान कि वे इनेलो-बसपा गठबंधन को उसी प्रकार का जनादेश दें जैसा उन्होंने वर्ष 1987 में दिया था

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 17-Jul-2018

एसवाईएल कैनाल के निर्माण के लिए चल रहे वर्तमान जेल भरो आंदोलन के अंतिम चरण में इनेलो एवं बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नेता विपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने घोषणा की कि यदि भाजपा सरकार इसके निर्माण को शुरू करने बारे कोई संतोषजनक आश्वासन नहीं दे सकी तो यह गठबंधन 18 अगस्त को प्रदेशभर के शहरों एवं कस्बों में ‘बंद’ का आयोजन करेगा। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि इस संबंध में प्रदेशभर के व्यापारियों ने अपने सहयोग का आश्वासन गठबंधन को दिया है।नेता विपक्ष ने यह भी कहा कि सरकार के किसी संतोषजनक आश्वासन के अभाव में इनेलो आगामी विधानसभा सत्र को भी बाधित करेगा। इस प्रकार इस सरकार पर इनेलो-बसपा गठबंधन तब तक दबाव बनाता रहेगा जब तक केंद्र और राज्य सरकार मिलकर हरियाणा को उसके हिस्से का नदी जल एसवाईएल के माध्यम से नहीं दिलवा देती। इसके अतिरिक्त दादूपुर-नलवी नहर के निर्माण को फिर से शुरू करने और मेवात क्षेत्र के लिए आगरा कैनाल से समय पर जल लाने के लिए भी गठबंधन निरंतर प्रयास करता रहेगा।अभय सिंह चौटाला ने एसवाईएल नहर के निर्माण न होने का दायित्व चौधरी बंसीलाल पर डाला और कहा कि उन्हीं के कारण इस नहर के निर्माण में प्रारंभ से ही बाधाएं डाली गई। उनके विपरीत इस नहर के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान चौधरी देवीलाल का है जिन्होंने इसे प्रारंभ करने के लिए पंजाब सरकार को पहले एक करोड़ रुपए की राशि दी थी। उसके पश्चात वर्ष 1987 में पुन: मुख्यमंत्री बनने पर चौधरी देवीलाल ने ही नहर निर्माण के अधिकांश कार्य को पूरा करवा लिया था। तदोपरांत चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अपने प्रयासों से एसवाईएल नहर के मुकद्दमे की पैरवी उच्च एवं सर्वोच्च न्यायालय में सफलतापूर्वक करवाई। यह दुर्भाग्य की बात है कि सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय जब हरियाणा के पक्ष में आ गया तब भी बाद की सरकारें उसके आदेशों का पालन करवाने में पूरी तरह से असफल रहीं।नेता विपक्ष ने जनता से यह आह्वान किया कि वे इनेलो-बसपा गठबंधन को उसी प्रकार का जनादेश दें जैसा उन्होंने वर्ष 1987 में दिया था ताकि उस जनादेश के आधार पर वह एक भगीरथी प्रयत्न करते हुए राज्य में एसवाईएल के निर्माण को पूरा करवाकर दक्षिण हरियाणा के किसानों की जल समस्या का समाधान कर सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनादेश मिलने पर वह ऐसा ही करेंगे।

नेता विपक्ष ने मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने वर्ष 2014 के चुनाव को झूठे वायदों की नींव पर जीता था। इसके अतिरिक्त तब जनता बदलाव की तलाश में थी और कांग्रेस का कोई अन्य विकल्प न होने के कारण भाजपा को बहुमत दिया गया। परंतु अब देश में तीसरा मोर्चा एक ठोस विकल्प के रूप में उभरा है और जहां जनता लोकसभा में बहन मायावती के नेतृत्व में इस मोर्चे को समर्थन देगी वहीं राज्य में इनेलो और बसपा का गठबंधन विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करेगा। उनकी इस बात की पुष्टि करते हुए राज्य बसपा के अध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का गठबंधन एक मजबूत चट्टान की तरह अडिग है क्योंकि दोनों दलों के लिए जनकल्याण सर्वोपरि है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इनेलो और बसपा में टिकटों को लेकर भी विवाद को लेकर कोई मसला नहीं है क्योंकि इसका बंटवारा उसी दिन हो गया था जिस दिन यह गठबंधन ठोस रूप में लोगों के सामने आया।इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने राज्य में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा ने किसानों के साथ स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के मामले में धोखा किया है। सही लागत मूल्य के अनुपात में मुनाफा न देकर भाजपा द्वारा जो किसान हितैषी होने का ढोल पीटा जा रहा है उसे प्रदेशाध्यक्ष ने एक भद्दा मजाक बताया है। प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में, विशेषकर कानून व्यवस्था के मामले में, असफल रही है। इसके अतिरिक्त एसवाईएल के मामले में तो यह सरकार एकदम असहाय सिद्ध हुई है।हिसार के सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपार जनसमूह का डॉ. अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि में स्वागत करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री राज्य के लोगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से संवेदनहीन हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ वे दावा करते हैं कि लोहारू हलके के टेल तक वे पानी पहुंचा चुके हैं परंतु वास्तविकता उससे बहुत दूर है। हकीकत यह है कि राज्य के सीमित जल संसाधनों में से भी उन्होंने 800 क्यूसिक दिल्ली को देकर अपने हरियाणा विरोधी होने का सबूत दिया है क्योंकि वर्तमान में हरियाणा के पास अपना पीने का भी पूरा जल उपलब्ध नहीं है।जेल भरो आंदोलन के आज आखिरी दिन 37810 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई। अभय सिंह चौटाला, अशोक अरोड़ा, प्रकाश भारती एवं दुष्यंत चौटाला सहित गिरफ्तार होने वालों में अन्य मुख्य लोग पूर्व सीपीएस रामपाल माजरा, जिला प्रधान सुनील लाम्बा, बसपा प्रभारी हरबक्श सिंह, इनेलो सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी व रामकुमार कश्यप, पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, इनेलो विधायक रणबीर प्रजापति, ओमप्रकाश बरवा, अनूप धानक, प्रो. रविंद्र बलियाला, बलकौर सिंह, रामचंद कम्बोज, मक्खन लाल सिंगला, बसपा प्रदेश सचिव कृष्ण जमालपुर, कर्ण चौटाला, प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण आत्रेय, नरेंद्र गागड़वास, सभी विधायक-पूर्व विधायकों सहित हजारों गठबंधन कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।