5 Dariya News

महिला आयोग की लोक अदालत में 35 मामलों का निपटारा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-Jul-2018

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेअरपरसन मनीषा गुलाटी ने यहां आयोग के मुख्य कार्यालय में लगाई दो दिवसीय लोक अदालत में 35 मामलों का निपटारा किया।इस अवसर पर श्रीमती गुलाटी ने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 51 केस सुनवाई के लिए पेश हुए, जिनमें से 35 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से किया गया। उन्होंने हरेक मामले में दोनों पक्षों से बातचीत करके उनको अपने विवाद का हल आपसी सहमति से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत लगाने का मतलब अदालतों से मामलों का बोझ घटाना और लोगों को समय पर मुफ़्त इंसाफ़ दिलाना है। उन्होंने कहा कि लोक अदालतों में किये फ़ैसलों से मानसिक तनाव से जल्दी छुटकारा मिल जाता है।चेअरपरसन ने कहा कि पीडि़तों को अपनी शिकायतें लेकर सीधा आयोग के पास आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा महिलाओं को उनके घरों के नज़दीक इंसाफ़ देने के लिए हरेक जिले में लोक अदालतें लगाईं जा रही हैं। इसके अलावा जेलों में जा कर भी महिला कैदियों की समस्याएँ सुनी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आयोग जल्दी और बिना ख़र्चे के इंसाफ़ देने के लिए वचनबद्ध है।श्रीमती गुलाटी ने बताया कि वह आयोग के अन्य अधिकारियों के साथ अगले दिनों में राज्य के सभी जिलों का दौरा करेंगे। जि़क्रयोग्य है कि चेअरपरसन ने पिछले दिनों राष्ट्रपति और केंद्रीय विदेश मंत्री के साथ भी मुलाकात की और विदेशी दूल्हों द्वारा छोड़ी महिलाओं का मामला उठाया। उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाई करने का भरोसा दिया।