5 Dariya News

पर्यावरण संरक्षण हेतु श्राईन बोर्ड ने एसटीपी श्रृख्लाएं स्थापित की

5 Dariya News

श्रीनगर 14-Jul-2018

श्री माता वैश्णो देवी श्राईन बोर्ड यात्रियों की बढती हुई संख्या से उभरती आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु नया ढांचा व अन्य सुविधाएं स्थापित करते समय पर्यावरण बचाव एवं संरक्षण पूरा ध्यान केन्द्रित कर रहा है। श्राईन बोर्ड ने भवन क्षेत्र, कटडा, ककरियाल एवं जम्मू सहित कई स्थानों पर विभिन्न आध्निक सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटस (एसटीपी) स्थापित किये है।  भवन क्षेत्र मे 3.2 एमएलडी क्षमता के एसटीपी से भवन के लगभग सभी 12 मुख्य शौचालय ब्लाक जोड दिये गये है। इसके अतिरिक्त 5.80 करोड रु की लागत से विभिन्न स्थानों पर एसटीपी स्थापित किये गये है एवं अर्धकुवांरी में 2.55 करोड रु की लागत से 400 केएलडी क्षमता का एसटीपी स्थापित किया जा रहा है जो इस वर्श सितम्बर तक शुरू हो जायेगा। इसके अतिरिक्त हाल ही में 25 केएलडी की क्षमता के 3 एसटीपी गुरूकुल, बालनी स्टाफ कालोनी एवं बायोगैस प्लांट बाणगंगा में स्थापित कर कार्यरत किये गये है। हिमकोटी एवं बाणगंगा क्षेत्रों के लिए भी 3 और एसटीपी स्थापित करने की योजना है। जल संरक्षण एवं पुनः प्रयोग हेतु कटडा आधारित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांटस का इस्तेमाल किया गया पानी श्राईन बोर्ड खेल परिसर के रखरखाव में पुनः प्रयोग किया जा रहा है जिसे प्रतिदिन 60 हजार लीटर पीने के पानी को बचाया जा रहा है।