5 Dariya News

शैंकर्ड हार्ट स्कूल में रोबोचैंप द्वारा जि़ले की पहली रोबोटिस लैब की शुरूआत

प्रगतिशील समाज में बच्चों को स्कूली स्तर पर हाई टैक करने का बेहतरीन प्रयास : डीसी अग्रवाल

5 Dariya News

लुधियाना 14-Jul-2018

रोबोटिस के क्षेत्र में प्रसिद्ध कंपनी रोबोचैंपस द्वारा सैंकर्ड हार्ट स्कूल में जि़ले की पहली रोबोटि1स लैब की शुरूआत की गई। जिसका उद्घाटन लुधियाना के डिप्टी कमिश्रर प्रदीप कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। इस लैब सबंधी जानकारी देते हुए रोबोटिस के संस्थापक अक्ष्य अहूजा ने बताया कि इस रोबोटि1स लैबोटरी के चार लैवल बनाए गए है। पहले लैवल में आम मशीन व भार उठाने वाले रोबोटि1स सबंधी विद्यार्थियों को सिखलाई दी जाएगी। इसके बाद दूसरे लैवल में विद्यार्थियों को गुंझलदार मशीनों सबंधी सिखलाई देते हुए उसके एलै1ट्रोनि1स सर्कट व एलै1ट्रोनिक कंपोनैंट की जानकारी दी जाएगी। तीसरे लैवल में विद्यार्थियों को इनफ्रमेशन टै1नालोजी से अवगत करवाते हुए इसकी विभिन्न एपलीकेशन में इसके प्रयाग के ढंग सिखाए जाएगें। इस पुजीशन पर बच्चे एनीमेशन व गेम एप खुद बनाने की पुजीशन पर पहुंच जाएगें। चौथे लैवल पर विद्यार्थी वैबसाईट व विभिन्न एनीमेशन के डिज़ाइन, लौज़ीक व समस्याओं के हल के ढंग सीखेगे। इस लैवल पर विद्यार्थी अपनी सोच द्वारा रचनात्मक एनीमेशन भी डिजाइन कर सकता है। 

इस मौके पर डिप्टी कमिश्रर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने सैकर्ड हार्ट स्कूल द्वारा शुरू किए इस आधुनिक प्रयास के लिए मैनेजमेंट को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बेशक आज की आधुनिक जिंदगी में विद्यार्थियों को अकैडमिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक व तकनीकी शिक्षा देना भी जरूरी हो गया है। इस प्रकार के प्रयास विद्यार्थियों को समय के साथी बनाते हुए उनके अच्छे भविष्य के लिए एक अह्म भूमिका निभातें है। स्कूल के प्रिंसीपल एस रश्मी ने आए सभी मेहमानों का धन्यावाद करते हुए कहा कि इनफ्रमेशन व टै1नालोजी के संसार में उनके विद्यार्थियों के लिए यह लैब उनके लिए ज्ञान का ऐसा खजाना होगी, जो उनको विश्व के वि1सत देशों के विद्यार्थियों के बराबर लाकरख्खड़ा करेगी। विद्यार्थी स्कूल स्तर पर ही आने वाले कल की तकनीकी जानकारी प्रै1टीकल रूप में प्राप्त कर सकेंगे। प्रिंसीपल रश्मी अनुसार इस लैब में तीसरी कक्षा से ही विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जबकि इसके सर्टीफिकेट रोबोचैंपस द्वारा आई आई टी मुंबई के सहयोग से दिए जाएगें। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ साथ उनके परिजनों ने भी इस लैब सबंधी जानकारी प्राप्त की।