5 Dariya News

मिशन तंदरुस्त पंजाब -प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मी लगाएगा एक एक पौधा

डिप्टी कमिशनर ने ’सुहांजना’ के पौधे बाँटकर आरंभ किया अभियान

5 Dariya News

लुधियाना 11-Jul-2018

आसपास के क्षेत्र को हरा भरा रखने और पौधों की सांझ संभाल को सुनिष्चित करने के लिए ’मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत लुधियाना जिले के अधिकारियों/मुलाजिमों को एक -एक पौधा लगाने और उनकी सांझ संभाल करने को कहा गया है। इस सम्बन्धित एक अभियान का आगाज आज डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने आज अपने कार्यालय में अधिकारियों और मुलाजिमों को ’सुहांजना’ पौधे बाँट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला प्रशासनिक परिसर में पौधा भी लगाया।इस मौके श्री अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अधिकारियों और मुलाजिमों को कहा गया है कि वे एक एक पौधा जरूर लगाएं और उनकी संभाल करें। यदि किसी को ज्यादा पौद्यों की जरूरत हो तो वह भी जंगलात विभाग की तरफ से मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज जिला प्रशासनिक परिसर में विभाग की तरफ से करीब 1200 पौधे ला कर बाँटे गए हैं, जबकि अन्य विभाग भी अपनी जरूरत मुताबिक जंगलात विभाग से पौधे ले सकते हैं। विभाग के पास इस जरूरत को पूरा करने के लिए 5000 से और ज्यादा पौधे तैयार पड़े हैं। श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारियों/मुलाजिमों और आम लोगों से अपील की है कि वह इस मानसून सीजन दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी संभाल करन जिससेए ’मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत शुद्ध आबो -हवा वाला वातावरण बनाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि ’सुहांजना’ दुनिया भर में पाए जाने वाले बेहतरीन और गुणवान वृक्षों में से एक है। वैज्ञानिक खोज मुताबिक देखा जाये तो इस पेड़ में चार गिलास दूध के बराबर दूध का कैलशियम, सात संतरों जितना विटामिन-सी, तीन केले के बराबर पोटाशियम और पालक की अपेक्षा तीन गुणा ज्यादा आयरन पाया डाल जाता है। आयुर्वैदिक माहिरों अनुसार इस पेड़ से बनाईं दवाएँ लगभग तीन सौ मानवीय बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जातीं हैं। सुहांजना के पत्ते, फूल, फलियाँ, जड़ें सहित पेड़ का हर हिस्सा इंसान के लिए सब्जी बनाने से ले कर दवाएँ बनाने के काम आता है। इससे निकला तेल कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा यह वातावरण को शुद्ध रखने में भी सहायक होता है। कुल मिला कर यह पेड़ मानवीय सेहत को तंदरुस्त और हमारे आसपास को हरा भरा और सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देता है।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (खन्ना) श्री अजय सूद, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) स. इकबाल सिंह संधू, सहायक कमिश्नर (जनरल) स. अमरिन्दर सिंह मॅली, डिविजनल जंगलात अफसर स. चरनजीत सिंह और अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।