5 Dariya News

मिशन तंदरुस्त पंजाब-स्वास्थ्य विभाग लुधियाना जिले में लगाएगा सेहत जांच कैंप

विवरण जारी, लोग इन कैंपों का भरपूर लाभ लें सिविल सर्जन

5 Dariya News

लुधियाना 06-Jul-2018

पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए ’मिशन तंदरुस्त पंजाब’ के अंतर्गत लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने के उदे्श्य से स्वास्थ्य विभाग ने लुधियाना जिले में सेहत जांच कैंप लगाने का कार्यक्रम जारी किया है। 

जुलाई महीने में लगाए जाने वाले कैंपों का विवरण जारी करते हुए सिविल सर्जन डा. परविन्दरपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि तारीख 

7 जुलाई को साध संगत गुरुद्वारा ( दुग्गरी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में कैंप लगाया जायेगा। 

इसी तरह 8 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता नगर और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराना प्रताप नगर अधीन आते सिमरनजीत नगर में और धूमां मोहल्ला जगरांओं में कैंप लगाए जाएंगे। 

10 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब्दुल्लापुर बस्ती अधीन आते  काऊंसलर हाऊस में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान नगर अधीन आते  विश्वकर्मा कालोनी भाई राम सिंह गुरुद्वारा में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लैम टाबरी अधीन आते गुरुद्वारा अशोक नगर में और गुरुद्वारा कल्गीधर साहब जी. टी. रोड खन्ना में कैंप लगेंगे।

11 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब्जी मंडी अधीन आते बाबा बहादुर नगर में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलेवाल, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगरी, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी और संत नामदेव भवन ललहेड़ी रोड खन्ना और संत नामदेव मंदिर ललहेड़ी रोड खन्ना में कैंप लगेंगे। 

12 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मॉडल टाऊन अधीन ट्रांसपोर्ट नगर वाल्मीकि मंदिर और राम लीला पार्क में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराणा प्रताप नगर में और मनोज कालोनी गुरुद्वारा साहब में कैंप लगेंगे। 

13 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बस्ती अब्दुल्लापुर अधीन मनजीत नगर धर्मशाला में, अर्बन प्रारंभिक सेहत केंद्र दुग्गरी अधीन वाल्मीकि मंदिर प्रीत नगर में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगरांओ अधीन बाबा जीवन सिंह गुरुद्वारा अगवाड़ ख्वाजा में और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माडल टाऊन खन्ना अधीन गुरुद्वारा दुखः निवारण दलीप सिंह नगर में कैंप लगाए जाएंगे। 

14 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब्जी मंडी अधीन बापू लाभा सिंह गुरुद्वारा में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनता नगर अधीन चन्दीर मंदिर गली नंबर 9 में और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेत अधीन आंगणवाड़ी प्रेम नगर में कैंप लगाया जायेगा। 

15 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब्जी मंडी अधीन हीरा नगर गुरुद्वारा में और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी अधीन शंकरपुरी में और रविदास मंदिर खन्ना में, 16 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सब्ज़ी मंडी में और 17 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादपुर अधीन बाजीगर मोहल्ला दीप नगर में कैंप लगाया जायेगा। 

18 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान नगर में और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी अधीन बस्ती जोधेवाल में और कम्युनिटी हैल्थ केंद्र सुभाष नगर में, 20 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराणा प्रताप नगर अधीन मायापुरी में कैंप लगेंगे। इसी तरह सब सैंटर गाँव लोहारा, संजय गांधी कालोनी किओसक में और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगरांओं में 21 जुलाई को कैंप लगाया जायेगा। 

22 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुग्गरी अधीन गुरू तेग़ बहादुर नगर स्कूल में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादपुर अधीन एम. आई. जी. फलैट्स दशमेश नगर में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लैम टाबरी अधीन भौरा कालोनी गुरुद्वारा साहब में कैंप लगेंगे। 

23 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवान नगर अधीन एस. ए. एस. नगर गुरुद्वारा गली नंबर 4 में, 24 जुलाई को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लैम टाबरी में, 26 जुलाई को अर्बन किओसक ढंडारी खुर्द अधीन जीवन नगर में, 28 जुलाई को मेट्रो रोड क्योसक में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुनेत अधीन आंगणवाड़ी सैंटर 120 में, अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरी अधीन कम्युनिटी हैल्थ केंद्र सुभाष नगर में, 29 जुलाई को जमालपुर क्योसक में और 31 जुलाई को वर्धमान नजदीक ताजपुर सड़क में कैंप लगाया जायेगा। डा. सिद्धू ने आम लोगों से अपील की है कि वह इन कैंपों का भरपूर लाभ लें।