5 Dariya News

महिला आयोग की चेयरपर्सन द्वारा सुष्मा स्वराज के साथ मुलाकात

प्रवासी दूल्हों के हाथों सताई गई महिलाओं का मामला उठाया

5 Dariya News

नई दिल्ली 06-Jul-2018

पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने नई दिल्ली में विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज के साथ मुलाकात की। उन्होंने प्रवासी दूल्हों द्वारा सताई गई महिलाओं का मामला उठाया और ऐसे मामलों के जल्द और समयबद्ध निपटारे के लिए अपील की।श्रीमती गुलाटी ने कहा कि अकेले पंजाब में ऐसे 30 हज़ार केस अदालतों में लटक रहे हैं, जिनमें महिलाओं को अपने प्रवासी पतियों से इंसाफ़ की दरकार है। उन्होंने माँग की कि ऐसे मामलों के जल्द निपटारे के लिए मदद की जाये और सख़्त कानून बनाऐ जाएँ। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में भारत की प्राथमिक जांच में प्रवासी भारतीय मुलजि़म पाया जाता है तो उस केस में मुलजि़म की तुरंत हवालगी के लिए कोशिशें की जाएँ और उनके पासपोर्ट तब तक ज़ब्त किये जाएँ, जब तक वह अपनी छोड़ी पत्नियों को उपयुक्त मुआवज़ा नहीं दे देते। इस फ़ैसले से जहाँ पीडि़त महिलाओं को इंसाफ़ मिलेगा, वहीं अन्य प्रवासी भारतीय दूल्हों को नसीहत मिलेगी कि वे ऐसा काम न करें।चेयरपर्सन ने सुष्मा स्वराज से माँग की कि वह इस मामले में दख़ल देकर उचित कार्यवाही करें और सख़्त कानून बनाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ने इस मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया है।